AIIMS के 41 विभागों में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 67000 से ज्यादा

AIIMS Vacancy 2025: एम्स में नौकरी पाने का शानदार मौका है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बठिंडा (AIIMS Bathinda) में सीनियर रेजिडेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 41 विभागों में सीनियर रेजिडेंट की भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | December 19, 2025 4:08 PM

AIIMS Vacancy 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत एम्स के कुल 41 विभागों में भर्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इस नौकरी में सैलरी 67000 रुपये से ज्यादा होगी, जिससे यह वैकेंसी और भी आकर्षक बन जाती है.

AIIMS Bathinda की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 163 खाली पदों को भरा जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है कि वे समय रहते आवेदन कर दें.

AIIMS Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले AIIMS Bathinda की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Recruitment या Vacancy से जुड़ा लिंक ढूंढें.
  • Senior Resident Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन को खोलें और ध्यान से पढ़ें.
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें, अगर लागू हो.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Notification PDF

AIIMS Senior Resident Selection: कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन बायोडाटा के आधार पर किया जा सकता है. सर्च कम सेलेक्शन कमेटी जरूरत पड़ने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट करेगी. अगर आवेदकों की संख्या ज्यादा होती है तो लिखित परीक्षा भी कराई जा सकती है. जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें अपने सभी जरूरी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे, ताकि आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी का सत्यापन किया जा सके. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 67,000 रुपये मिलेंगे.

AIIMS की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल से जुड़ी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. जिन कैंडिडेट्स के पास MD, MS या DNB की डिग्री है, वे इस वैकेंसी के लिए पात्र माने जाएंगे. अलग अलग विभागों के लिए योग्यता अलग हो सकती है, इसलिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में 92044 में से 9248 पद खाली, एक हजार से ज्यादा SI की जरूरत