MP Police कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

MP Police Constable Answer Key 2025: एमपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | December 18, 2025 5:23 PM

MP Police Constable Answer Key 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MPESB की ओर से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने दिए गए जवाबों का मिलान कर सकते हैं और अनुमान लगा सकते हैं कि उनका रिजल्ट कैसा रहने वाला है.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 8 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया था. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को हुआ था. इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आंसर की जारी कर दी गई है.

MP Police Constable Answer Key 2025 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर MP Police Constable Answer Key 2025 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा, जहां अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • आंसर की को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

MP Police Constable Answer Key 2025 Check Here

आंसर की की मदद से कैंडिडेट्स अपने संभावित अंक निकाल सकते हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चयन की रेस में उनकी स्थिति कैसी है. साथ ही अगर किसी उत्तर को लेकर कोई गड़बड़ी लगती है, तो समय रहते आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए एमपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7500 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा पूरी होने के बाद बोर्ड की ओर से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है. कैंडिडेट्स को आंसर की देखने के साथ साथ उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है. अगर किसी सवाल या उत्तर को लेकर अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है, तो तय समय सीमा के अंदर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा