बिहार में पंचायती राज विभाग में नौकरी के लिए जल्द करें अप्लाई, सैलरी 60000 से ज्यादा

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में कुल 3532 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | December 14, 2025 1:59 PM

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार पंचायती राज विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC की तरफ से पंचायत सचिव और अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3532 खाली पदों को भरा जाएगा. बड़ी संख्या में पद होने के कारण युवाओं में इस वैकेंसी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई. इसमें आवेदन करने के लिए 15 अक्टूबर 2025 को फिर से एप्लीकेशन विंडो ओपन किया गया. इसमें अप्लाई करने के लिए कल यानी 15 दिसंबर 2025 तक का समय है.

Bihar Sarkari Naukri 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Panchayati Raj Vibhag Recruitment से जुड़ा लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • अब New Registration के विकल्प पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

कौन कर सकता है अप्लाई?

योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अन्य शर्तें और नियम आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए हैं जिन्हें आवेदन से पहले जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सैलरी डिटेल्स

इस भर्ती के तहत पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के कुल 3532 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा विभाग में लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. यह नौकरी न सिर्फ स्थायी है बल्कि इसमें सैलरी और सरकारी सुविधाएं भी काफी अच्छी मिलती हैं.

सैलरी को लेकर भी यह भर्ती काफी आकर्षक है. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के तहत वेतन दिया जाएगा. इसमें बेसिक सैलरी 21,700 रुपये से शुरू होकर 69,100 रुपये तक जा सकती है. भत्ते जोड़ने के बाद महीने की सैलरी 60000 रुपये से ज्यादा भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 34800