Rajasthan HC Recruitment 2025: 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, राजस्थान हाईकोर्ट में 5728 पदों पर निकली भर्ती
Rajasthan HC Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 5728 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका. ग्रुप डी और ड्राइवर पदों के लिए आवेदन 27 जून से शुरू होंगे. यहां देखं इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
Rajasthan HC Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) और ड्राइवर पदों पर कुल 5728 वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती राज्य की जिला अदालतों, न्यायिक अकादमी और विधिक सेवा प्राधिकरणों में की जाएगी.
27 जून से शुरू होंगे आवेदन
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 से दोपहर 1 बजे शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय पर आवेदन करें ताकि किसी तकनीकी बाधा से बचा जा सके.
पदों का विवरण
| पद का नाम | पद संख्या | योग्यता |
|---|---|---|
| ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) | 5670 | 10वीं पास |
| ड्राइवर | 58 | 12वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस |
ग्रुप डी के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है, वहीं ड्राइवर पद के लिए 12वीं पास के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है.
आयु सीमा और छूट
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- एससी, एसटी, ओबीसी पुरुष: 5 वर्ष की छूट
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस महिला: 5 वर्ष की छूट
- एससी, एसटी, ओबीसी महिला: 10 वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया
यन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
- ग्रुप डी: 85 अंक की लिखित परीक्षा + 15 अंक का इंटरव्यू
- ड्राइवर: 90 अंक की परीक्षा + 10 अंक का इंटरव्यू
दोनों अंकों के कुल के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल, क्रीमीलेयर ओबीसी, बाहरी राज्य: ₹750
- नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, SC/ST (राजस्थान निवासी): ₹600
- SC/ST (राजस्थान), पूर्व सैनिक: ₹450
