झारखंड में कक्षपाल की बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 60000 से ज्यादा

JSSC Recruitment 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस बार कक्षपाल के कुल 1733 पदों पर भर्ती निकली है. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1634 और महिला उम्मीदवारों के लिए 64 सीटें निर्धारित की गई हैं. अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है.

By Ravi Mallick | September 26, 2025 3:01 PM

JSSC Recruitment 2025: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखण्ड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के माध्यम से राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कक्षपाल के कुल 1733 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती विशेष रूप से 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JSSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Jharkhand Kakshpal Recruitment 2025 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब ‘Apply Online’ विकल्प चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

सेलेक्शन और सैलरी डिटेल्स

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 पे स्केल के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. वहीं सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाएगी. चूंकि यह भर्ती शारीरिक रूप से सक्रिय पद के लिए है, इसलिए उम्मीदवारों को कुछ शारीरिक योग्यताओं पर खरा उतरना होगा. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में SI भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें कैसे भरें फॉर्म