Independence Day 2025 Poems in Hindi: रग-रग में आजादी का जोश भर देंगी ये कविताएं, दोस्तों से भी करें शेयर
Independence Day Poems: 15 अगस्त हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है. स्वतंत्रता दिवस जैसे खास अवसर पर कविताएं हमारे देशप्रेम की भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करती हैं. यदि आप भी देशभक्ति की भावना जगाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ कविताएं बताने जा रहे हैं.
Independence Day Poems in hindi | 15th august 2025: 15 अगस्त का दिन हर भारत के नागरिक के लिए बेहद खास है. इस दिन हम आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करते हैं और उनके बलिदान को सलाम करते हैं. ऐसे अवसर पर कविताएं हमारे मन की भावनाओं को शब्द देती हैं. ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानते हैं कुछ कविताएं.
Independence Day Special Poem: यहां देखें देश प्रेम जगाने वाली कविताएं स्वतंत्रता दिवस पर 3 हिंदी कविताएं
अगर आप भी देश प्रेम की भावना को जगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई इन कविताओं को पढ़ें. यहां कुछ प्रेरणादायक देशभक्ति कविताएं दी जा रही हैं, जिन्हें पढ़कर हर भारतीय का हृदय गौरव से भर जाएगा और देश के लिए कुछ करने का जज्बा जाग उठेगा.
Independence Day 2025 Poems: कविता 1: मेरा तिरंगा
मेरा तिरंगा, मेरी जान
जिस पर है मेरा सारा अभिमान
लहराए ऊंचा गगन के पार
लाए देशवासियों के दिल में प्यार
तेरी हर लहर में बलिदान की कहानी
तेरे रंगों में बसी है वीरों की निशानी
तेरे आगे झुक जाए आसमान भी
तेरी शान में कट जाए मेरी जान भी
यह भी पढ़ें– 15 अगस्त पर टॉप 10 स्पीच Ideas, दोगुना कर देंगे देशप्रेम!
यह भी पढ़ें-15 अगस्त पर बच्चों के लिए आसान Drawing और Poster Ideas, यहां देखें
Independence Day best Poems: कविता 2: वतन के रखवाले
निभाई जिनने वचन की कसमें
देश के लिए जो मिट गए हंसते-हंसते
उनके सपनों को अब हमें सजाना है
भारत को विश्व में सबसे ऊंचा बनाना है
रहे हमेशा तिरंगा यूं ही लहराता
हर कोना इसका गीत गुनगुनाता
भारत मां की जय गूंजे चहुं ओर
गर्व से कहें हम भारत है हमारा गौरव भोर
Independence Day Kavita : कविता 3: आजादी की सुबह
आई आजादी की वो सुनहरी सुबह
जिसमें गूंजा था हर गली मोहल्ला
तिरंगे की छांव में आई मुस्कान
हर चेहरे पर लिखा था हिंदुस्तान
उस दिन की कसम है हमको प्यारी
जिसने मिटाई थी गुलामी भारी
हम हैं उस मिट्टी के लाल सच्चे
जिसे वीरों ने अपने लहू से सींचे
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सबका कर्तव्य है कि हम न केवल तिरंगे की शान को बनाए रखें, बल्कि अपने कर्म और सोच से देश की प्रगति में योगदान देना. आजादी सिर्फ उपहार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है.
यह भी पढ़ें- 2000 रुपये जीतने का मौका, सिर्फ 5 मिनट के Quiz में दिखाएं अपना देशप्रेम और ज्ञान
यह भी पढ़ें- Independence Day Quotes 2025: देशभक्ति से भर देगा आपका दिल, दोस्तों को भेजें ये 20 Quotes
