UP Lekhpal Best Books: इन 5 किताबों ने हजारों को बनाया यूपी में लेखपाल, पहले दिन से करें सही शुरुआत

UP Lekhpal Best Books: यूपी लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अक्सर यही सोचते हैं कि कम समय में सही किताबें कौन सी पढ़ी जाएं. बाजार में ढेर सारी बुक्स हैं, लेकिन हर किताब फायदेमंद नहीं होती. अगर सही कंटेंट और भरोसेमंद किताबें चुन ली जाएं तो तैयारी का आधा काम वहीं पूरा हो जाता है.

By Ravi Mallick | January 4, 2026 1:04 PM

UP Lekhpal Best Books: यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सही किताबों का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है. अक्सर स्टूडेंट्स यही सोचते हैं कि कौन सी किताब पढ़ें और किससे ज्यादा फायदा होगा. अगर बेस मजबूत हो और कंटेंट भरोसेमंद हो तो तैयारी आसान हो जाती है.

यूपी लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti 2025) में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी और ग्राम समाज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में कुछ चुनिंदा किताबें आपकी तैयारी को सही दिशा दे सकती हैं. यहां हम आपको यूपी लेखपाल भर्ती के लिए पढ़ने वाली 5 सबसे काम की किताबों के बारे में बता रहे हैं.

UP Lekhpal GK Book: मजबूत नींव के लिए लुसेंट GK

यूपी लेखपाल परीक्षा में सामान्य ज्ञान का रोल काफी अहम होता है. इतिहास, भूगोल, राजनीति और विज्ञान से जुड़े सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. लुसेंट जनरल नॉलेज की खास बात यह है कि इसमें टॉपिक छोटे और आसान पॉइंट्स में समझाए गए हैं. एक बार पढ़ने के बाद रिवीजन करना भी आसान हो जाता है. यूपी से जुड़े फैक्ट्स के लिए यह किताब काफी भरोसेमंद मानी जाती है.

आरएस अग्रवाल से गणित की तैयारी

गणित से डरने वाले उम्मीदवारों के लिए यह किताब किसी दोस्त से कम नहीं है. आरएस अग्रवाल की Quantitative Aptitude में बेसिक से लेकर अच्छे लेवल तक के सवाल मिल जाते हैं. प्रतिशत, लाभ हानि, औसत, अनुपात और समय कार्य जैसे टॉपिक लेखपाल परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं. लगातार प्रैक्टिस करने से स्पीड अपने आप बढ़ जाती है.

अरिहंत की सामान्य हिंदी

हिंदी विषय में अक्सर उम्मीदवार ज्यादा नंबर खो देते हैं. अरिहंत की सामान्य हिंदी किताब में व्याकरण और शब्द ज्ञान को बहुत आसान भाषा में समझाया गया है. मुहावरे, लोकोक्तियां, विलोम, पर्यायवाची और गद्यांश से जुड़े सवाल यहां अच्छे से मिल जाते हैं. रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से हिंदी मजबूत हो जाती है.

रीजनिंग की सही किताब

लेखपाल परीक्षा में रीजनिंग के सवाल सीधे होते हैं, लेकिन सोच समझ जरूरी होती है. आरएस अग्रवाल की Verbal and Non Verbal Reasoning किताब में कोडिंग डिकोडिंग, सीरीज, दिशा ज्ञान और रक्त संबंध जैसे टॉपिक साफ तरीके से समझाए गए हैं. ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

पंचायती राज पर फोकस

यूपी लेखपाल भर्ती की सबसे खास बात ग्राम समाज और पंचायती राज से जुड़े सवाल हैं. इसके लिए किसी भरोसेमंद पब्लिकेशन की यूपी विशेष किताब पढ़ना जरूरी है. ग्राम सभा, पंचायत व्यवस्था और ग्रामीण विकास से जुड़े टॉपिक यहां कवर होते हैं, जो परीक्षा में बढ़त दिलाते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 32679 वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

नोट: यह आर्टिकल लेखपाल भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए स्टडी टिप्स है. इसमें किसी किताब को प्रमोट नहीं किया गया है. इसे छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें बताए किताबों के अलावा भी कई किताबें हैं जिससे लेखपाल की तैयारी कर सकते हैं.