मार्च में होगी SSC CGL 2026 टियर 1 परीक्षा, एग्जाम कैलेंडर जारी, देखें CHSL की डेट

SSC Exam Calendar 2026: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से एसएससी परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी हो गया है. इस कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2026) में इस साल होने वाली सीजीएल परीक्षा की तारीख भी घोषित हो गई है. एसएससी की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार कुल 12 परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है.

By Ravi Mallick | January 8, 2026 11:56 PM

SSC Exam Calendar 2026: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से साल 2026-27 के लिए परीक्षाओं का टेंटेटिव कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2026) उन लाखों उम्मीदवारों के लिए बहुत काम का है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. इस कैलेंडर से स्टूडेंट्स को पहले से पता चल जाता है कि किस परीक्षा का फॉर्म कब आएगा और एग्जाम किस महीने में हो सकता है.

SSC Exam Calendar 2026 इन परीक्षाओं की तारीख घोषित

कैलेंडर की शुरुआत मार्च 2026 से होती है, जहां JSA, LDC, SSA, UDC और ASO जैसे लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम के नोटिफिकेशन जारी होंगे. इसके बाद सबसे बड़ी परीक्षा SSC CGL का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में आने की उम्मीद है और इसका Tier-1 एग्जाम मई से जून 2026 के बीच कराया जा सकता है.

क्रमपरीक्षा का नामलेवल / पेपरनोटिफिकेशनआवेदन की अंतिम तिथिपरीक्षा का महीना
1JSA / LDC Grade LDCE (DoPT)Paper-I16 मार्च 20267 अप्रैल 2026मई 2026
2SSA / UDC Grade LDCE (DoPT)Paper-I16 मार्च 20267 अप्रैल 2026मई 2026
3ASO Grade LDCEPaper-I16 मार्च 20267 अप्रैल 2026मई 2026
4Combined Graduate Level (CGL)Tier-Iमार्च 2026अप्रैल 2026मई–जून 2026
5Junior Engineer (JE)Paper-Iमार्च 2026अप्रैल 2026मई–जून 2026
6Selection Post Phase-XIVCBEमार्च 2026अप्रैल 2026मई–जुलाई 2026
7CHSL (10+2)Tier-Iअप्रैल 2026मई 2026जुलाई–सितंबर 2026
8Stenographer Grade C & DCBEअप्रैल 2026मई 2026अगस्त–सितंबर 2026
9Combined Hindi TranslatorsPaper-Iअप्रैल 2026मई 2026अगस्त–सितंबर 2026
10MTS & HavaldarCBEजून 2026जुलाई 2026सितंबर–नवंबर 2026
11SI Delhi Police & CAPFsPaper-Iमई 2026जून 2026अक्टूबर–नवंबर 2026
12Constable GD (CAPFs, NIA, SSF, Assam Rifles)CBEसितंबर 2026अक्टूबर 2026जनवरी–मार्च 2027

SSC Exam Calendar 2026 के अनुसार, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए SSC JE परीक्षा भी मार्च- अप्रैल 2026 में फॉर्म के साथ आएगी और परीक्षा मई–जून में हो सकती है. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए CHSL परीक्षा जुलाई से सितंबर 2026 के बीच रखी गई है. वहीं स्टेनोग्राफर और हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा अगस्त–सितंबर 2026 में संभावित है.

SSC Exam Calendar 2026 Check Here

SSC MTS Exam की डेट जारी

सबसे ज्यादा फॉर्म भरने वाली परीक्षाओं में से एक MTS और हवलदार की परीक्षा सितंबर से नवंबर 2026 के बीच कराई जा सकती है. पुलिस और फोर्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए SI परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2026 में और GD कांस्टेबल परीक्षा जनवरी से मार्च 2027 के बीच होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल्स