SBI Clerk Prelims Exam Pattern: सितंबर में है परीक्षा, यहां देखें एग्जाम पैटर्न
SBI Clerk Prelims Exam Pattern: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सिंतबर महीने में क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न जान लें. परीक्षा देने वालों के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जानना बहुत जरूरी है.
SBI Clerk Prelims Exam Pattern: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कराई जाने वाली क्लर्क प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में होगा. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर को किया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एग्जाम पैटर्न जान लें.
SBI Clerk Prelims Syllabus: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस
एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा में मुख्य रूप से तीन सेक्शन होते हैं, अंग्रजी लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी, टेस्टिंग स्पीड और एक्युरेसी. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद ही आप मेन्स परीक्षा दे सकते हैं.
SBI Clerk Prelims Exam Pattern: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव टेस्ट है. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसकी अवधि 1 घंटे की है. प्रत्येक सेक्शन के लिए एक फिक्स समय है. इस निर्धारित समय के अंदर ही कैंडिडेट्स को सभी प्रश्नों को हल करना होता है.
SBI Clerk Prelims Exam Date: सितंबर में है परीक्षा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. अब परीक्षा में काफी कम समय बचे हैं. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स परीक्षा पैटर्न और सिलेबस देखकर इसकी तैयारी में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- IBPS Clerk Exam में English बनी टेंशन, रोज 20 मिनट का ये मंत्र दिलाएगा सफलता
