Bihar Board Exam Calendar 2026: बिहार बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी, इस तरह करें डाउनलोड
Bihar Board Exam Calendar 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार में होने वाली बोर्ड परीक्षा, डीएलएड परीक्षा, कंपार्ट्मेंटल परीक्षा समेत सभी तरह की परीक्षा के लिए 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आइए, जानते हैं ये एग्जाम कैलेंडर कहां और कैसे देख सकते हैं.
Bihar Board Exam Calendar 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार में होने वाली बोर्ड परीक्षा, डीएलएड परीक्षा, कंपार्ट्मेंटल परीक्षा समेत सभी तरह की परीक्षा के लिए वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. ऐसे स्टूडेंट्स जो इस तरह की किसी भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर (Bihar Board Exam Calendar) देख सकते हैं.
Bihar Board Exam Calendar 2026: यहां देखें एग्जाम कैलेंडर
Bihar Board: क्या लिखा है नोटिस में?
बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज यानी कि 29 नवंबर 2025 को बिहार बोर्ड परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. बिहार बोर्ड के तहत होने वाली विभिन्न परीक्षाएं जैसे कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Bihar Board Exam 2026), डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है.
बोर्ड तारीखों में बदलाव कर सकता है
नोटिस में ये भी लिखा गया है कि परीक्षाओं की तारीख में किसी भी कारणवश बदलाव किया जा सकता है. वहीं परीक्षा के लिए अप्लाई (Apply) करने की लास्ट डेट बढ़ाई भी जा सकती है. यह पूरी तरह से परिस्थिति और बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है. हालांकि, जब भी डेट में बदलाव किया जाएगा, इसकी जानकारी नोटिस जारी कर साझा की जाएगी.
Bihar Board Exam Calendar 2026 Steps to Download: कैसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर?
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एग्जाम कैलेंडर 2026 वाली लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़े तो इसे डालें और सबमिट करें.
- इतना करते ही एग्जाम कैलेंडर आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Date Sheet 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, ऐसे देखें
