UPSC CSE Interview Schedule 2025: UPSC इंटरव्यू का शेड्यूल, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC CSE Interview Schedule 2025: यूपीएससी की सिविल सेवा के इंटरव्यू राउंड के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस Interview में शामिल होने वाले हैं, वे पूरी जानकारी हासिल कर लें. आइए, जानते हैं कि इंटरव्यू कब से कब तक होगा और कितने राउंड में होगा.

By Shambhavi Shivani | December 3, 2025 2:17 PM

UPSC CSE Interview Schedule 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2025) के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेन्स परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा. इंटरव्यू 8 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी. अगर आप भी इस इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं तो पूरा शेड्यूल देख लें.

UPSC CSE Interview Schedule 2025: यहां देखें इंटरव्यू का शेड्यूल

रोल नंबर और सेशन जैसी डिटेल्स के साथ शेयर किया गया शेड्यूल

यूपीएससी ने जो शेड्यूल जारी किया, उसमें डिटेल जानकारी है. उसमें रोल नंबर, इंटरव्यू डेट और सेशन को लेकर जानकारी दी गई है. यूपीएससी ने कहा कि मेन्स परीक्षा के लिए नतीजे के आधार पर 649 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है. इंटरव्यू 8 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

UPSC CSE Interview Schedule 2025: कैसे देखें यूपीएससी इंटरव्यू का शेड्यूल?

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर What’s New के सेक्शन में जाएं.
  • अब आप Interview Schedule: Civil Service Mains Examination, 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया टैब खुलेगा, जिसमें इंटरव्यू शेड्यूल का पीडीएफ लिंक होगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब इंटरव्यू शेड्यूल वाली पीडीएफ खुल जाएगी.
  • यहां अपना रोल नंबर खोजें और इंटरव्यू डेट और सेशन देखें.
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.

कुल 2736 कैंडिडेट्स हुए सफल

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी सिर्फ फेज 1 के तहत शेड्यूल जारी किया गया है. आगे आने वाले समय में अन्य कैंडिडेट्स के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 11 नवंबर 2025 को यूपीएससी सीएसई मेन्स (UPSC CSE Mains) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा में कुल 2736 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. वहीं अब इन सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- CISF में बंपर Vacancy, महिलाओं के लिए सिर्फ 10% सीट आरक्षित