JEE Main Correction Window 2026: नाम, जेंडर या ये डिटेल फिल करने में हो गई है गलती, आज ही करें सुधार 

JEE Main Correction Window 2026: जेईई मेन परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. ऐसे कैंडिडेट्स जो फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सुधार करें. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

By Shambhavi Shivani | December 1, 2025 12:38 PM

JEE Main Correction Window 2026: जेईई परीक्षा में अगले साल शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स परीक्षा के लिए एडिट विंडो खोल दी है. फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स के पास 1 दिसंबर से लेकर 2 दिसंबर तक का समय है. ऐसे में यहां देखें कि फॉर्म में क्या-क्या एडिट कर सकते हैं. 

JEE Main Correction Window 2026: कब तक कर सकते हैं करेक्शन? 

जेईई मेन परीक्षा के लिए एडिट विंडो आज से ओपन कर दी गई है. सभी कैंडिडेट्स एक दिसंबर 2025 से लेकर 2 दिसंबर 2025 रात 11:50 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं. एनटीए ने साफ कर दिया है कि समय बीतने के बाद किया गया कोई करेक्शन के लिए रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

JEE Main Form Correction: कौन-कौन सी डिटेल्स बदल सकते हैं? 

  • कैंडिडेट का नाम 
  • माता -पिता का नाम 
  • क्लास 10वीं-12वीं की डिटेल्स 
  • डेट ऑफ बर्थ 
  • जेंडर
  •  कैटेगरी और सब कैटेगरी 
  • एग्जाम सिटी च्वॉइस (NTA इसे बदलने के लिए बाध्य नहीं है) 

JEE Main Form Correction: कौन-कौन सी डिटेल्स नहीं बदल सकते हैं? 

  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • परमानेंट या प्रजेंट एड्रेस 
  • इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स
    फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर 
  • एग्जाम सिटी 

JEE Main Correction Window: कैसे करें करेक्शन?

  • सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. 
  • यहां होमपेज पर जेईई मेन फॉर्म करेक्शन की लिंक खोजें. 
  • इस पर क्लिक करें और एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें. 
  • इतना करते ही करेक्शन विंडो वाली पीडीएफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी. 
  • यहां सभी डिटेल्स को बदलें और एडिशनल शुल्क का भुगतान करें. 
  • फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें. 

जेईई के लिए आवेदन 

जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 (JEE Main 2026 Last Date) तक की गई थी. वहीं आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी. सिटी स्लिप जनवरी के पहले वीक तक जारी हो सकता है. परीक्षा 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2026 तक होगी. 

यह भी पढ़ें- SSC CPO City Intimation Slip 2025: 9 दिसंबर की परीक्षा के लिए जारी सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड