CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 10: तीन घंटे और 80 मार्क्स, देखें क्लास 10 संस्कृत का सैंपल पेपर
CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 10: अगले साल फरवरी में CBSE की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए बता दें कि सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है. आइए, जानते हैं कि संस्कृत का एग्जाम पैटर्न कैसा है.
CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 10: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम अपडेट है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. अगर आप भी 10वीं संस्कृत विषय की तैयारी में जुटे हैं, तो यहां हम आपको 2025-26 का सैंपल पेपर दिखाएंगे. इसकी मदद से आपकी तैयारी और मजबूत हो जाएगी. सैंपल पेपर सॉल्व करने से कॉन्सेप्ट क्लियर होते हैं, स्पीड बढ़ती है और टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है. ऐसे में बेहतर स्कोर के लिए आज से ही सैंपल पेपर के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दें.
CBSE Board Sample Paper 2026: यहां देखें सीबीएसई क्लास 10 का सैंपल पेपर
CBSE Board Exam Pattern: देखें संस्कृत का एग्जाम पैटर्न
कक्षा 10वीं का संस्कृत का पेपर सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. ये पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा, जिसमें कुल 4 सेक्शन होंगे और सभी सेक्शन के सवालों को बनाना जरूरी है. इसमें एक चित्र बेस्ड सवाल भी पूछा जाएगा. अगर आप भी 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सैंपल पेपर बहुत जरूी है. इसके अलावा किसी तरह की जानकारी के लिए आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026 Maths Class 10th: 3 घंटे और 38 सवाल, यहां देखें सीबीएसई मैथ्स का एग्जाम पैटर्न
