RRB ALP CBT 2 Exam 2025: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) परीक्षा के दूसरे चरण को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. पहले जहां अभ्यर्थी मार्च महीने में परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे, वहीं अब उन्हें कुछ दिन और तैयारी करने का मौका मिल गया है. बोर्ड ने CBT-2 की तिथि में बदलाव करते हुए इसे नए महीने में शिफ्ट कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5696 पदों पर भर्ती होनी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी से फरवरी के बीच पूरी हो गई थी. अब CBT-1 पास करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के अगले चरण के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी- नई तिथियां जल्द ही आपके एडमिट कार्ड पर होंगी.

RRB ALP CBT 2 Exam 2025 in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के दूसरे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2) की संशोधित तिथि जारी कर दी है. पहले यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे 2 और 6 मई 2025 को पुनर्निर्धारित किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5696 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पद भरे जाएंगे. भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक चली थी.
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: किन उम्मीदवारों की परीक्षा अब कब होगी?
- 19 मार्च की पहली पाली में जिनकी परीक्षा हो चुकी है, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है.
- 19 मार्च की दूसरी पाली और 20 मार्च की पहली पाली के उम्मीदवारों की परीक्षा अब 2 और 6 मई को पहली पाली में कराई जाएगी.
यहां पढ़ें RRB के द्वरा जारी ऑफिसियल नोटिस
परीक्षा का पैटर्न (सीबीटी 2): दो पेपर में कुल 175 प्रश्न
सीबीटी 2 परीक्षा कुल 175 mcq प्रकार पर आधारित होगी, जिन्हें दो पेपर – पार्ट ए और पार्ट बी में विभाजित किया जाएगा.
- पार्ट ए में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने में 90 मिनट लगेंगे. इस भाग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक श्रेणी के अनुसार निर्धारित किए गए हैं – सामान्य (यूआर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 40%, अन्य कमतर वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 30%, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए यह सीमा 25% है. भर्ती प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग केवल पार्ट ए के अंकों के आधार पर की जाएगी.
- पार्ट बी में कुल 75 प्रश्न होंगे और इसके लिए आवंटित समय 60 मिनट है. इस भाग के लिए सभी ग्रेड के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% निर्धारित किए गए हैं. प्रवेश के लिए पार्ट बी अनिवार्य है, हालांकि इसके अंक शॉर्टलिस्टिंग में शामिल नहीं किए जाएंगे.
रिपोर्टिंग समय और एडमिट कार्ड की जानकारी
- पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय: सुबह 7:30 बजे
- दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय: दोपहर 12:30 बजे
- एग्जाम सिटी स्लिप: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे
यह भी पढ़ें: फार्मेसी में है रुचि? कम फीस में बी फार्मा करना है तो भोपाल के ये सरकारी कॉलेज हैं बेस्ट