केवीएस और नवोदय भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड
KVS NVS Admit Card 2026: केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
KVS NVS Admit Card 2026: केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए इसे समय रहते डाउनलोड करना बेहद जरूरी है.
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 11 दिसंबर 2025 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था. देशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरे थे.
KVS NVS Admit Card 2026: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर KVS NVS Admit Card 2026 से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा.
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
KVS NVS Admit Card 2026 Download Here
कब होगी परीक्षा?
KVS और NVS भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी और 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा. परीक्षा अलग अलग शिफ्ट में आयोजित हो सकती है, जिसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में दी गई है. दोनों दिन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बसे से 4:30 बजे तक होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 15,762 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इसमें असिस्टेंट कमिश्नर, टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर, क्लर्क, स्टाफ नर्स और अन्य नॉन टीचिंग पद शामिल हैं. पदों के अनुसार वैकेंसी की डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT को भी कर दिया फेल! इस कॉलेज में मिला 62 लाख का Highest Package
