JEE Mains 2026 Admit Card OUT: जारी हो गया एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
JEE Mains 2026 Admit Card: जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें.
JEE Mains 2026 Admit Card OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2026 सेशन 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, परीक्षा केंद्र का पता और उम्मीदवार की पूरी जानकारी दी गई है.
NTA Notice: यहां देखें एनटीए का नोटिस
किस-किस दिन की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड?
एनटीए ने अभी सिर्फ 21, 22, 23 और 24 तारीख की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. वहीं 28 और 29 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है. इसे जल्द ही जारी किया जाएगा.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
JEE Main 2026 परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 तक चलेगी. बीई और बीटेक पेपर दो शिफ्ट में होंगे, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी.
बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री
उम्मीदवारों को अगर परीक्षा देनी है तो एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
जेईई मेन एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होगी?
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- आवेदन संख्या
- परीक्षा तिथि
- शिफ्ट टाइम
- परीक्षा केंद्र
JEE Main Admit Card Steps To Download: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर JEE Main Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड देखें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- IGNOU January 2026 Re Registration: बढ़ी री-रजिस्ट्रेशन की डेट, 300 रुपये की फीस के साथ करें अप्लाई
