जेईई परीक्षा का Countdown शुरू, लास्ट मिनट की तैयारी के लिए यहां देखें 5 एग्जाम टिप्स

JEE Main Exam Tips: जेईई मेन नजदीक है. अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां बताए टिप्स आपके काम आएंगे. जेईई के टॉपर (JEE Topper) ने खुद बताया कि किस तरह जेईई परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.

By Shambhavi Shivani | January 13, 2026 10:17 AM

JEE Main Exam Tips: जेईई मेन परीक्षा शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. 21 जनवरी 2026 से जेईई मेन का आयोजन होने जा रहा है और ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स आखिरी समय की तैयारी को लेकर काफी तनाव में रहते हैं. सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि एग्जाम से ठीक पहले क्या पढ़ें और किस तरह से रिवीजन करें ताकि अच्छे अंक हासिल किए जा सकें. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है. जेईई टॉपर का मानना है कि परीक्षा से पहले के कुछ दिन बेहद अहम होते हैं. अगर इस दौरान सही स्ट्रैटजी के साथ पढ़ाई की जाए और फोकस बनाए रखा जाए, तो कम समय में भी बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है. 

JEE Main Exam Tips: शॉर्ट नोट्स बनाएं 

जेईई टॉपर इंदू पटेल (JEE Topper Indu Patel) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि परीक्षा से कुछ दिन पहले लंबे-लंबे फॉर्मूले और नोट्स से रिवीजन मत करें. इसके बदले हर विषय के लिए शॉर्ट नॉट्स बनाएं. इन शॉर्ट नोट्स से तैयारी करें. 

JEE Main Exam Tips: टेस्ट देना न छोड़ें

एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इससे रियल एग्जाम जैसा माहौल मिलता है. टेस्ट देने से टाइम मैनेजमेंट (Time Management) और स्पीड (Speed) दोनों में सुधार होता है. साथ ही यह पता चलता है कि कौन से टॉपिक मजबूत हैं और कहां अभी और मेहनत की जरूरत है. नियमित टेस्ट से आपकी परफॉर्मेंस अच्छी होती है. 

JEE Main Exam Tips: ज्यादा से ज्यादा PYQs प्रैक्टिस करें

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र (PYQs) आपको एग्जाम पैटर्न को समझने में मदद करते हैं. इनसे यह पता चलता है कि कौन से टॉपिक बार-बार पूछे जाते हैं. ज्यादा PYQs हल करने से कॉन्सेप्ट क्लियर होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्पीड भी तेज होती है.

JEE Main Exam Tips: रिवीजन करते रहें

सिर्फ पढ़ना ही काफी नहीं, बार-बार रिवीजन करना भी उतना ही जरूरी है. रिवीजन से दिमाग में पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहता है. यह आपकी कमजोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का मौका देता है. नियमित रिवीजन आपको एग्जाम के दिन ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है.

JEE Main Exam Tips: आत्मविश्वास रखें

खुद पर भरोसा रखना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती है. कई बार तैयारी पूरी होने के बावजूद आत्मविश्वास की कमी परफॉर्मेंस को प्रभावित कर देती है. खुद पर विश्वास रखें और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एग्जाम दें.

JEE Main Exam Tips: डिमोटिवेट न हों, नेगेटिव बातों से दूर रहें 

जेईई टॉपर इंदू पटेल ने कहा कि डिमोटिवेट न हों और प्रयास करते रहें. कभी मेहनत करना न छोड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नेगेटिव बातों से दूर रहें, खासकर आखिरी के कुछ दिनों में. अगर कोई रिश्तेदार ये बोलता है कि इससे नहीं हो पाएगा तो आपको इससे डिमोटिवेट नहीं होना है बल्कि इसे चुनौती की तरह लें. 

यह भी पढ़ें- JEE Main: बचे हैं लास्ट के 10 दिन, इन Smart Tips से बढ़ाएं Top Rank के चांस