IBPS SO मेंस का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
IBPS SO Mains Admit Card 2025: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की तरफ से एसओ भर्ती मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS SO Mains Admit Card 2025: आईबीपीएस (IBPS) की स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने एसओ मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अब जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 जुलाई 2025 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त 2025 को हुई थी. इसका रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी हुआ. अब मेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. एडमिट कार्ड डाउनवोड करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
IBPS SO Mains Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CRP Specialist Officers सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां “IBPS SO Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड / जन्म तिथि डालें.
- लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें, जिसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.
IBPS SO Mains Admit Card 2025 Download Here
कब होगी परीक्षा?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और रिपोर्टिंग टाइम को ध्यान से पढ़ें. परीक्षा के दिन अपने साथ फोटो आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं.
आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों की प्रोफेशनल नॉलेज यानी संबंधित विषयों पर पकड़ की जांच की जाएगी. स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1007 पदों में कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने वाली है.
यह भी पढ़ें: कोडिंग के लिए था जुनून, NIT के छात्र ने पाई सफलता, Microsoft में इंटर्नशिप
