GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म

GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें घोषित कर दी हैं. 25 अगस्त से पंजीकरण शुरू होगा और परीक्षाएं फरवरी में होंगी. जानें आवेदन की अंतिम तिथि, फीस, योग्यता और क्यों यह परीक्षा इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है सबसे अहम.

By Pushpanjali | August 6, 2025 11:20 AM
an image

GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तय की गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 6 अक्तूबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. संस्थान के मुताबिक, GATE 2026 की परीक्षाएं 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा परिणाम 19 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

GATE 2026 में वे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री (B.A./B.Sc./B.Tech./B.Arch. आदि) के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर के वर्ष में हैं, या फिर जिन्होंने डिग्री पूरी कर ली है. यह परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, मानविकी और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में उच्च शिक्षा या नौकरी के अवसरों के लिए मान्य है.

आवेदन शुल्क कितना है?

क्यों है GATE परीक्षा महत्वपूर्ण?

GATE स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थी IITs, NITs, IIITs जैसे संस्थानों में M.Tech., M.Sc., PhD और डायरेक्ट डॉक्टरेट प्रोग्राम में दाखिला पा सकते हैं. इसके अलावा, कई Public Sector Units (PSUs) भी गेट स्कोर के आधार पर भर्ती करती हैं.

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version