CUET UG 2026 में 5 सब्जेक्ट चुन सकते हैं, आसान भाषा में समझें फॉर्म भरने का फॉर्मूला
CUET UG 2026 Application: यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तरीका बदल चुका है. पहले हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी का अलग एंट्रेंस एग्जाम होता था, लेकिन अब CUET UG 2026 के जरिए एक ही परीक्षा से कई यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा कराई जाती है. जो छात्र 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं में पढ़ रहे हैं, उनके लिए यह परीक्षा बेहद अहम है.
CUET UG 2026 Application: सीयूईटी यानी Common University Entrance Test Undergraduate अब देश की ज्यादातर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई स्टेट व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मुख्य जरिया बन चुका है. इस परीक्षा के जरिए छात्र एक ही एग्जाम देकर अलग अलग यूनिवर्सिटी और कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं. इसलिए CUET UG की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, खासकर आवेदन से पहले.
CUET UG 2026 का फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित यूनिवर्सिटी का प्रॉस्पेक्टस जरूर पढ़ लें. इसमें कोर्स की जानकारी, सीटों की संख्या, योग्यता, उम्र सीमा, आरक्षण, एडमिशन प्रोसेस और कौन से सब्जेक्ट चुनने हैं, यह सब साफ साफ लिखा होता है. बिना नियम समझे फॉर्म भरने पर बाद में दिक्कत हो सकती है और आवेदन रद्द भी हो सकता है.
CUET UG 2026 में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
इस परीक्षा में कुल 37 विषय शामिल हैं. इसमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन से जुड़े विषय और 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होता है. छात्र अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं. यह सबसे बड़ी राहत है कि जरूरी नहीं कि आपने 12वीं में वही विषय पढ़े हों, लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, उसकी शर्तों को जरूर चेक करना चाहिए. सही सब्जेक्ट का चुनाव आपके एडमिशन की दिशा तय करता है.
CUET UG 2026 Application Information PDF
एग्जाम का माध्यम
CUET UG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. भाषा वाले पेपर में पैसेज पढ़कर सवाल, शब्दों की समझ और भाषा की पकड़ को परखा जाएगा. डोमेन सब्जेक्ट के सवाल सीधे NCERT किताबों से होंगे, इसलिए 11वीं और 12वीं की किताबें सबसे ज्यादा काम आएंगी. जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, बेसिक मैथ्स और लॉजिकल रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे.
एग्जाम पैटर्न और मार्किंग
हर चुने गए सब्जेक्ट के लिए 50 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवाल हल करना जरूरी होगा. हर सही जवाब पर 5 अंक मिलेंगे और हर गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा. हर पेपर के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा अलग अलग शिफ्ट में कराई जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन से जुड़ी जानकारी और कोर्स का चयन करना होगा. इसके बाद सब्जेक्ट चुनने होंगे और एग्जाम सिटी सेलेक्ट करनी होगी. जरूरी फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना होगा. सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी एक बार जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज, क्लैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन
