सीटीईटी 2026 के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें किस शहर में होगी परीक्षा

CTET 2026 City Slip OUT: सीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सीटीईटी परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET 2026 City Slip OUT: जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2026 के लिए आवेदन किया था, उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की ओर से यह सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई है. इस सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स को यह जानकारी मिलती है कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी.

CTET 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 तक चली थी. इसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अब CBSE ने परीक्षा से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है ताकि उम्मीदवार पहले से अपनी तैयारी और यात्रा की योजना बना सकें.

CTET 2026 City Slip ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CTET 2026 City Slip लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • लॉगिन करते ही स्क्रीन पर आपकी एग्जाम सिटी स्लिप दिख जाएगी.
  • City Slip डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

CTET 2026 City Slip Download Here

City Slip और Admit Card में अंतर

CTET 2026 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में हो सकती है, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित होंगे. कई उम्मीदवार सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को एक ही समझ लेते हैं, जबकि दोनों में बड़ा फर्क होता है.

एग्जाम सिटी स्लिप में सिर्फ यह जानकारी होती है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी. वहीं एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का नाम, पूरा पता, परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी निर्देश दिए जाते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 5006 नर्स की पोस्ट के लिए जारी हुआ रिजल्ट, देखें कटऑफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >