CTET 2026 एडमिट कार्ड कब जारी होगा ? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

CTET 2026 admit card : सीटीईटी 2026 एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड सबसे इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट होता है. एग्जाम डेट पास आते ही कैंडिडेट्स को हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in चेक करते रहना चाहिए. एडमिट कार्ड एग्जाम से 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाता है. ऐसे में कैंडिडेट्स को समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसमें दी गई सारी डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए, ताकि एग्जाम के दिन कोई परेशानी न हो. आइए जानते हैं कि CTET एग्जाम 2026 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें.

CTET 2026 admit card: सेंट्रल टीचर एलीजिबीलीटी टेस्ट (CTET) में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स अब एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एडमिट कार्ड एग्जाम के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होता है, जिसके बिना किसी भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स के मन में यही सवाल है कि एडमिट कार्ड कब जारी होगा और इसे कैसे डाउनलोड किया जाएगा. सीटीईटी 2026 एग्जाम 8 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा. सीबीएसई (CBSE) यह एग्जाम देश के लगभग 132 शहर में कंडक्ट कराता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि CTET 2026 Admit Card कैसे डाउनलोड करें.

CTET 2026 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले CTET के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर CTET 2026 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप अपना Application Number और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

CTET 2026 Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न

सीटीईटी 2026 एग्जाम में कुल 2 पेपर होते हैं, जिसमें पेपर-1 (क्लास 1 से 5) और पेपर-2 (क्लास 6 से 8) तक होता है. पेपर 1 में टोटल 150 मार्क्स के क्वेश्चन पुछे जाते हैं. इसमें मैथ, पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies), भाषा-I, भाषा-II और चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी (CDP) जैसे सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं. पेपर 2 में भाषा-I, भाषा-II और चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी (CDP), मैथ, साइंस और सोशल स्टडीज सब्जेक्ट्स से क्वेश्चन पूछा जाता है. एग्जाम में MCQ बेस्ड सवाल होते हैं और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रहता है.

CTET 2026 एग्जाम के बाद क्या करें ?

सीटीईटी एग्जाम देने के बाद कैंडिडेट्स के मन यह सवाल होता है कि अब आगे क्या किया जाए. इस एग्जाम को पास करने के बाद KVS, NVS, DSSSB टीचर भर्ती, स्टेट टीचर रिक्रूट्मेंट और आर्मी पब्लिक स्कूलों में अप्लाई कर सकते हैं. CTET एग्जाम पास करने के बाद प्राइवेट स्कूल में भी नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं.

यह भी पढ़ें : बीटेक वालों के लिए सरकारी नौकरी, मार्च में होगी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >