JEE मेन एग्जाम सेंटर पर न करें ये 5 गलतियां, हो जाएंगे बाहर

JEE Main 2026 Exam: जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक होगा. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर की गाइडलाइन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. एग्जाम सेंटर पर एक गलती से आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है.

JEE Main 2026 Exam: जेईई मेन्स 2026 परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि जेईई मेन एग्जाम का आयोजन 300 से ज्यादा शहरों में होगा. परीक्षा को बेहतर तरीके से कराने के लिए NTA ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही या रूल वायलेशन पर उम्मीदवार को बिना किसी वार्निंग के ही परीक्षा से बाहर किया जा सकता है.

JEE Main 2026 परीक्षा सेंटर पर न ले जाएं ये सामान

एग्जाम हॉल में मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई भी बैन किया हुआ सामान रखना या इस्तेमाल करना सख्त मना है. कई छात्रों को लगता है कि मोबाइल बंद है तो कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जांच में पकड़े जाने पर सीधा Unfair Means माना जाता है.

  • मोबाइल और गैजेट घर पर छोड़ें
  • जेब पूरी तरह खाली रखें
  • किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी बनाएं

चीटिंग करने से बचें

अपनी जगह किसी और से परीक्षा लिखवाना या नकल करने के लिए किसी भी तरह के सामान तैयार करना गंभीर रूल वायलेशन माना जाता है. एग्जाम हॉल के अंदर जाने से पहले अपनी जेब चेक कर लें. किसी भी तरह का कागज जेब में पाए जाने से आपसे सवाल किया जा सकता है.

JEE Main 2026 Exam Information Check Here

परीक्षा हॉल में बात न करें

परीक्षा के दौरान स्टाफ के अलावा किसी से बात करना, फुसफुसाना या बार-बार इधर-उधर देखना शक के दायरे में आता है. इनविजिलेटर इसे नकल की कोशिश मान सकते हैं और तुरंत कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में जरूरत से ज्यादा हिलना-डुलना या दूसरों की स्क्रीन की ओर न देखें.

डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं

जेईई मेन परीक्षा के लिए NTA की तरफ से एग्जाम सेंटर के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट शेयर की गई है. इसके लिए एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, स्कोर कार्ड या किसी भी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ करना या फर्जी बनाना कानूनी अपराध है. इसके अलावा तय समय के अलावा जबरदस्ती एंट्री या बाहर निकलने की कोशिश करना भी नियमों का उल्लंघन है.

सिस्टम से छेड़छाड़ की कोशिश न करें

कुछ छात्र गलत या चालाक तरीके अपनाने की कोशिश करते हैं, जैसे परीक्षा सिस्टम से छेड़छाड़, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल या अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. ऐसी हरकतों पर न सिर्फ एग्जाम कैंसल होती है, बल्कि आने वाली परीक्षाओं से भी बैन लग सकता है. ऐसे में सिर्फ अपनी स्क्रीन और प्रश्न पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2026 Admit Card OUT: जारी हो गया एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >