BPSC Special Teacher Admit Card 2026 OUT: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से स्पेशल टीचर भर्ती को लेकर जरूरी नोटिस जारी हुआ है. बिहार में स्पेशल टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए 29 जनवरी 2026 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बिहार में स्पेशल टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को शुुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 जुलाई 2025 तक का समय मिला था. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC Special Teacher Admit Card 2026 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे “Special Teacher Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको Login Details भरनी होंगी.
- अपना Registration Number / User ID और Password / Date of Birth दर्ज करें.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपका Admit Card स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- एडमिट कार्ड को Download करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
BPSC Special Teacher Admit Card 2026 Download Here
BPSC की ओर से नोटिस जारी
वैकेंसी डिटेल्स
इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों पर भर्तियां होंगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी होगी. इसलिए डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करना जरूरी है. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं.
यह भी पढ़ें: आ गई रेलवे की मास्टर वैकेंसी, 10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, 22000 पदों पर भर्ती
