CBSE Board English Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. इंग्लिश का पेपर 12 मार्च 2026 को होगा. छात्रों के पास लगभग 15-20 दिन का समय है, जिसमें वे अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इस सीमित समय में लंबे नोट्स या नया टॉपिक शुरू करने के बजाय स्मार्ट प्लानिंग, प्रैक्टिस और रिवीजन पर फोकस करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
CBSE Board English Exam: रीडिंग सेक्शन से करें शुरुआत
इंग्लिश पेपर में रीडिंग सेक्शन से स्कोर बढ़ सकते हैं. पैसेज को ध्यान से पढ़ें और जरूरी की-वर्ड्स अंडरलाइन कर लें. क्वेश्चन को समझकर आंसर करें. इससे गलतियां कम होंगी और टाइम भी बचेगा.
CBSE Board English Exam: जितना पूछा जाए, उतना ही लिखें
CBSE में आंसर लिमिट का खास ध्यान रखा जाता है. स्टूडेंट्स अक्सर जरूरत से ज्यादा लिख देते हैं, जिससे समय खराब होता है. ध्यान रहे इससे नंबर भी नहीं बढ़ते हैं. इसलिए सवाल को ध्यान से पढ़ें और सीध प्वॉइंट पर जवाब दें.
CBSE Board English Exam: ग्रामर को हल्के में न लें
टेंस, आर्टिकल, प्रीपोजिशन और सब्जेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट जैसी छोटी-छोटी गलतियां भी अंक कटवा सकती हैं. रोज थोड़ा समय ग्रामर प्रैक्टिस को दें और पुराने क्वेश्चन पेपर हल करें. CBSE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी किया है. आप इसकी भी मदद से तैयारी कर सकते हैं.
CBSE Board English Exam: लिटरेचर में की-प्वॉइंट्स याद रखें
लिटेरचर की कहानियों और कविताओं में कैरेक्टर, थीम और मैसेज को अच्छे से समझें. पूरी स्टोरी रटने की बजाय उसका सेंस और मेन प्वॉइंट और अंत याद रखें. इससे आंसर अच्छा लिख पाएंगे.
CBSE Board English Exam: टाइम मैनेजमेंट है सबसे जरूरी
पेपर के दौरान हर सेक्शन को तय समय दें. जैसे रीडिंग, राइटिंग, ग्रामर और लिटरेचर. लास्ट के 10 मिनट सिर्फ रिवीजन के लिए रखें ताकि स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां सुधारी जा सकें.
CBSE Board English Exam: 15- 20 दिन का स्मार्ट प्लान
इस समय में रोज एक मॉडल पेपर या सैंपल पेपर हल करें. कमजोर हिस्सों को पहचानें और वहीं सुधार करें. नोट्स दोबारा लिखने की बजाय सवाल हल करें, क्योंकि प्रैक्टिस से ही कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
यह भी पढ़ें- Maths में फुल मार्क्स का प्लान! CBSE 12वीं के लिए लास्ट 15 दिन का रिवीजन फॉर्मूला
