CBSE Board 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, पहले दिन मैथ्स का पेपर, देखें पूरा टाइम टेबल

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2026: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पूरी डेटशीट जारी हो गई है. कक्षा 10वीं में पहले दिन मैथ्स (गणित) का पेपर निर्धारित किया गया है.

By Ravi Mallick | October 30, 2025 6:47 PM

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2026: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी की है, पहले दिन ही ‘मैथ्स’ का पेपर रखने का निर्णय लिया गया है. डेटशीट में स्पष्ट तौर पर तारीख, समय एवं पेपर विवरण दिए गए हैं. बता दें कि बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है. यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) में की गई सिफारिशों के तहत होने वाली है.

जारी डेटशीट के अनुसार, सभी विद्यालयों द्वारा अपनी वार्षिक परीक्षाओं की सूची (एग्जामिनेशन) जमा कर दी गई है. विद्यालयों में लगभग 4,00,000 से अधिक शिक्षण संस्थानों को ध्यान में रखते हुए यह डेट शीट तैयार की गई है.

CBSE Board ने दी जानकारी

बोर्ड ने इस बार परीक्षा तिथियों को इस तरह तय किया है कि किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जैसे JEE या NEET) से टकराव न हो. सीबीएसई ने अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित किया है कि विद्यार्थियों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो.

CBSE Board 10th Date Sheet: 10वीं की पूरी डेटशीट

Day, Date & TimeSubject CodeSubject Name (in Hindi)
Tuesday, 17 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)041गणित (स्टैंडर्ड)
241गणित (बेसिक)
Wednesday, 18 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)064गृह विज्ञान
Friday, 20 February 2026 (10:30 AM – 12:30 PM)407ब्यूटी एंड वेलनेस
412मार्केटिंग एंड सेल्स
415मल्टीमीडिया
416मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स
418फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
419डेटा साइंस
Saturday, 21 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)101इंग्लिश (कम्युनिकेटिव)
184इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
Monday, 23 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)003उर्दू कोर्स–A
004पंजाबी
005बांग्ला
006तमिल
007मराठी
011मणिपुरी
089तेलुगु – तेलंगाना
Tuesday, 24 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)154एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस
303उर्दू कोर्स–B
Wednesday, 25 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)086विज्ञान
Thursday, 26 February 2026 (10:30 AM – 12:30 PM)401रिटेल
403सिक्योरिटी
404ऑटोमोटिव
405फाइनेंशियल मार्केट्स का परिचय
406पर्यटन का परिचय
409खाद्य उत्पादन
410फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस
411बैंकिंग और बीमा
413हेल्थ केयर
414परिधान (अपैरल)
420इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर
421विज्ञान में बुनियादी कौशल
422डिज़ाइन थिंकिंग और इनोवेशन
Friday, 27 February 2026 (10:30 AM – 12:30 PM)165कंप्यूटर एप्लिकेशंस
402सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)
417आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Saturday, 28 February 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)016अरबी
119संस्कृत (कम्युनिकेटिव)
122संस्कृत
131राय
132तांगखुल
133मिजो
134शेर्पा
Monday, 2 March 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)002हिंदी कोर्स–A
085हिंदी कोर्स–B
Tuesday, 3 March 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)017तिब्बती
020जर्मन
076एनसीसी
088भोटी
092बोडो
093तांगखुल
094जापानी
095भूटिया
096स्पेनिश
097कश्मीरी
098मिजो
099बहासा मेलायु
254बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी के तत्व
Thursday, 5 March 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)008सिंधी
012मलयालम
013उड़िया
014असमिया
015कन्नड़
091कोंकणी
Friday, 6 March 2026 (10:30 AM – 12:30 PM)049चित्रकला (पेंटिंग)
Saturday, 7 March 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)087सामाजिक विज्ञान
Monday, 9 March 2026 (10:30 AM – 1:30 PM)007तेलुगु
021रूसी
023फारसी
024नेपाली
025लिम्बू
026लेपचा
031कर्नाटिक संगीत (वोकल)
032कर्नाटिक संगीत (वाद्य यंत्र)
033हिंदुस्तानी संगीत (मेल इंस्ट्रूमेंटल)
034हिंदुस्तानी संगीत (परकशन इंस्ट्रूमेंटल)
035हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक इंस्ट्रूमेंटल)
036हिंदुस्तानी संगीत (परकशन इंस्ट्रूमेंटल)
136थाई
Tuesday, 10 March 2026 (10:30 AM – 1:00 PM)018फ्रेंच

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 को शुरू होंगी. इस क्लास के लिए परीक्षाएं 10 मार्च 2026 तक चलेंगी. बता दें कि पहला पेपर मैथ्स का होगा. वहीं आखिरी पेपर फ्रेंच भाषा का है.

CBSE Board 12th Date Sheet: कक्षा 12वीं की डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं. इसमें पहले ही दिन बायोटेक्नोलॉजी का पेपर है. कक्षा 12वीं में मैथ्स का पेपर 9 मार्च 2026 को होगा. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 को खत्म होंगी. आखिरी दिन मल्टी मीडिया, डेटा साइंस और टेक्सटाइल डिजाइन का पेपर है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ IIT नहीं, इस कॉलेज का Placement है शानदार, यहां से निकले हैं कई फेमस चेहरे