CBSE 10th Maths Exam Tips: High Score पक्का! इन आसान टिप्स की मदद से करें मैथ्स की तैयारी
CBSE 10th Maths Exam Tips: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नजदीक है. स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मैथ्स पेपर की तैयारी कैस करें और किस स्ट्रैटजी से पढ़ें.
CBSE 10th Maths Exam Tips: मैथ्स एक ऐसा विषय है, जो सभी को टफ लगता है. वजह है इस विषय में आने वाले थ्योरम. हालांकि, सही तैयारी से आप इस परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. इस साल 10वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर 17 फरवरी 2026 (CBSE 10th Maths Exam Date) को है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे फोकस होकर तैयारी करें और किन टिप्स की मदद से हाई स्कोर किया जा सकता है.
CBSE 10th Maths Exam Tips: लगातार सवाल हल करना जरूरी
तैयारी का असली असर तब दिखता है जब आप रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. रोज थोड़े-थोड़े सवाल हल करने से दिमाग एग्जाम पैटर्न को समझने लगता है और कॉन्सेप्ट मजबूत होते जाते हैं. एक साथ बहुत ज्यादा पढ़ने से बेहतर है कि रोज नियमित अभ्यास किया जाए.
रोज 1 घंटे का टाइम-बाउंड प्रैक्टिस करें
सिर्फ सवाल हल करना ही काफी नहीं, बल्कि उन्हें समय सीमा में हल करना ज्यादा जरूरी है. रोज कम से कम 1 घंटे का टाइमर लगाकर प्रैक्टिस करें. इससे आपकी स्पीड बढ़ती है और एग्जाम हॉल का प्रेशर पहले से महसूस होने लगता है.
सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट जरूर दें
सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट असली परीक्षा की तरह होते हैं. इन्हें हल करने से आपको पता चलता है कि पेपर का लेवल क्या है, कौन-से टॉपिक से ज्यादा सवाल आ रहे हैं और आपकी तैयारी कहां कमजोर है.
CBSE 10th Maths Exam Tips: ऑनलाइन क्विज और टेस्ट से तुरंत गलती पकड़ें
ऑनलाइन क्विज या टेस्ट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि रिजल्ट तुरंत मिल जाता है. इससे आप अपनी गलतियों को वहीं पहचान सकते हैं और उसी समय उन्हें सुधार सकते हैं. जितनी जल्दी गलती समझ आएगी, उतनी जल्दी सुधार होगा.
एरर नोटबुक बनाएं, अपनी गलतियों का रिकॉर्ड रखें
एक अलग नोटबुक बनाएं जिसमें आप ये तीन चीजें लिखें:
आपने कौन-सी गलती की
गलती क्यों हुई
सही तरीका क्या है
इससे आपकी कमजोरियां साफ दिखने लगती हैं और आप उन्हीं पर काम कर सकते हैं.
एग्जाम से पहले एरर नोटबुक पढ़ें, एक्युरेसी खुद बढ़ेगी
परीक्षा से पहले जब आप अपनी एरर नोटबुक दोहराते हैं, तो वही पुरानी गलतियां दोबारा नहीं होतीं. इससे आपकी एक्युरेसी बढ़ती है, निगेटिव मार्किंग कम होती है और कॉन्फिडेंस अपने आप मजबूत हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Board Exam Tips: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी टिप्स, मिलेंगे 100 में 100 मार्क्स
