Bihar DElEd Admit Card 2025: जारी होने वाला है बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड, CBT मोड में इस दिन से होगा एग्जाम
Bihar DElEd Admit Card 2025: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से सेशन 2025-27 के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 21 अगस्त 2025 को जारी हो सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar DElEd Admit Card 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेशन 2025-27 के लिए डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 से आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 26 अगस्त 2025 से आयोजित होगी और राज्य भर के तय परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड (Computer Based Test) में ली जाएगी.
Bihar DElEd Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- होमपेज पर Bihar DElEd Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इस पर दी गई जानकारी ध्यान से पढ़नी होगी. इसमें परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होने का समय और परीक्षा का समय स्पष्ट रूप से अंकित होगा. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से दिए गए अन्य जरूरी निर्देश भी एडमिट कार्ड पर होंगे. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
Bihar DElEd Entrance Exam Pattern: इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
BSEB डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा का पूरा पेपर 120 अंकों का होगा. इसमें सामान्य हिंदी/उर्दू से 25 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न, विज्ञान से 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 20 प्रश्न और तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत तय किए गए हैं. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट और पसंदीदा संस्थान के आधार पर एडमिशन मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
यह भी पढ़ें: टूटा रिकाॅर्ड! बीएचयू में राउंड-3 में बदली कटऑफ, General वालों को इतने अंकों पर एडमिशन
