IIT और NIT की Cutoff कितनी रहेगी? जान जाएंगे तो टाॅप Branch में मिल जाएगा Admission

BTech Admission 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि IIT और NIT की Cutoff क्या रहेगी. सही रैंक और ब्रांच के अनुसार विकल्प चुनने पर टॉप कॉलेज में सीट मिल सकती है. JoSAA काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट Cutoff के आधार पर होता है, इसलिए पहले से तैयारी जरूरी है.

By Shubham | July 19, 2025 9:38 AM
IIT और NIT की Cutoff कितनी रहेगी? जान जाएंगे तो टाॅप Branch में मिल जाएगा Admission

BTech Admission 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में IIT या NIT से BTech करने का सपना देख रहे हैं तो Cutoff स्कोर और रैंक की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. हर वर्ष कटऑफ यह तय करती है कि आपको कौन सी ब्रांच और कौन सा कॉलेज मिलेगा. इसलिए काउंसलिंग फॉर्म भरने से पहले आपको सभी जरूरी डिटेल्स पता होनी चाहिए. यहां BTech Admission 2025 के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जिससे आपको अपने करियर को उड़ान देने में आसानी रहेगी.

BTech Admission 2025: IITs और NITs में एडमिशन कैसे?

IIT और NIT जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन JEE Advanced (IITs के लिए) और JEE Main (NITs, IIITs व GFTIs के लिए) स्कोर के आधार पर होता है. उसके बाद JoSAA Counselling के माध्यम से सीटें अलॉट होती हैं.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के Ramanujan College में एडमिशन ऐसे लें, देखें CUTOFF

BTech Admission 2025: IITs की अनुमानित Cutoff 

रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड्स आधार पर BTech Admission 2025 में अनुमानित कटऑफ रैंक की जानकारी इस प्रकार है- 

ब्रांचटॉप IIT में अनुमानित जनरल रैंक (2025)
Computer Science (CSE)1 – 450
Electrical Engineering400 – 1500
Mechanical Engineering1200 – 2500
Civil Engineering2000 – 4000
Chemical Engineering1800 – 3500

2025 में NITs की अनुमानित Cutoff (JEE Main रैंक)

नोट- BTech Admission 2025 में IIT और NIT की Cutoff अनुमानित है और इसमें बदलाव हो सकता है. कई बार यह Home State और Other State कोटा पर भी निर्भर करती है. एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

BTech Admission 2025: सही ब्रांच चुनने के लिए क्या करें?

  • अपने JEE रैंक और इंटरेस्ट के अनुसार विकल्प तैयार करें
  • JoSAA के पिछले वर्षों की Cutoff लिस्ट जरूर देखें
  • Placement, Research और Infrastructure को ध्यान में रखें
  • ब्रांच से ज्यादा कॉलेज और उसकी वैल्यू भी मायने रखती है.

BTech Admission 2025: बीटेक एडमिशन के लिए क्या करें छात्र?

कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ही विजिट करें. अब अपने स्कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग पोर्टल josaa.nic.in पर जाएं और वहां काउंसलिंग प्रोसेस जानें. कोर्स और ब्रांच सेलेक्ट कर इंतजार करें. इसके अलावा आप JEE Main पोर्टल jeemain.nta.nic.in और JEE Advanced पोर्टल jeeadv.ac.in पर भी विजिट करें.

यह भी पढ़ें- NEET MDS 2025: नीट एमडीएस राउंड 2 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें Direct Link

Next Article