Admission Alert 2025 : स्क्रीनप्ले राइटिंग में करें फाउंडेशन कोर्स, अन्य कोर्सेज में भी एडमिशन का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया जारी है. जानें कहां, किन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश...

By Preeti Singh Parihar | November 27, 2025 5:38 PM

Admission Alert 2025 : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे मौका दे रहा है जयपुर से स्क्रीनप्ले राइटिंग में फाउंडेशन कोर्स करने का, वहीं तेजपुर यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. योग व नेचुरोपैथी में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्र मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान से षट्कर्म प्रैक्टिस में बेसिक कोर्स कर सकते हैं.

स्क्रीनप्ले राइटिंग में करें फाउंडेशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग. इस शॉर्टटर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत ओपन स्पेस सोसायटी के सहयोग से जयपुर में 14 से 23 दिसंबर, 2025 तक किया जायेगा. कुल सीटों की संख्या 24 है. कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जायेंगी.
योग्यता : बारहवीं पास, 18 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-screenplay-writing-in-jaipur-14-23-december-2025

तेजपुर यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं एमबीए

संस्थान : तेजपुर यूनिवर्सिटी, तेजपुर, असम.
कोर्स : दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम (2026-28 बैच).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय (फाइन आर्ट को छोड़कर) बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : मैट/कैट/एक्सएटी/एटीएमए/जीमैट/सीमैट/सीयूइटी 2025 का स्कोर होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी से जारी नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://www.tezu.ernet.in/academic/admission2025/Admission_announcent_MBA_2026_27.pdf

षट्कर्म प्रैक्टिस में करें बेसिक कोर्स

संस्थान : मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नयी दिल्ली.
कोर्स : षट्कर्म प्रैक्टिस में बेसिक कोर्स (बीसीएसपी) दिसंबर,2025. यह एक माह का शॉर्ट टर्म पार्ट-टाइम ऑफलाइन वीकेंड कोर्स है. कक्षाएं 6 दिसंबर, 2025 से प्रारंभ होंगी.
योग्यता : यह कोर्स कोई भी कर सकता है, लेकिन न्यूनतम आयु 15 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हैं.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के लिए संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 3 दिसंबर, 2025 दोपहर 3 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://www.yogamdniy.nic.in/files/admissionnotice/admissionnotice\_691727200634b1763125024.pdf

यह भी पढ़ें : IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली दे रहा है ब्रांड मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश