IIT BHU में टूटा रिकॉर्ड, पहले ही दिन मिला 1.67 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर

IIT BHU Placement 2025: आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट सीजन 2025 इस बार सच में धमाकेदार रहा है. प्लेसमेंट के पहले ही दिन एक स्टूडेंट को 1.67 करोड़ रुपये का जबरदस्त ऑफर मिला. इससे पूरे कैंपस में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया. आइए आसान भाषा में जानते हैं, इस बार प्लेसमेंट में क्या खास रहा.

By Ravi Mallick | December 2, 2025 6:17 PM

IIT BHU Placement 2025: आईआईटी बीएचयू में 1 दिसंबर की रात 12 बजे जैसे ही प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुई, कंपनियों की लाइन लग गई. पहले दिन के पहले स्लॉट में ही 55 कंपनियों ने 209 ऑफर दिए. इसी दौरान एक स्टूडेंट को 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज मिला. वहीं न्यूनतम पैकेज भी काफी शानदार रहा, जो 47.19 लाख रुपये तक पहुंचा. सिर्फ 24 घंटे के अंदर 17 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा के पैकेज ऑफर हुए. इसे देखकर साफ है कि इस बार कंपनियों की IIT BHU के टैलेंट पर खूब नजर थी.

IIT BHU में 125 कंपनियों से ऑफर

पूरा सीजन शुरुआत से ही काफी पॉजिटिव रहा. अब तक करीब 125 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने IIT BHU कैंपस से 489 छात्रों को अपनी टीम में शामिल किया है. इस बार सबसे खास बात ये है कि सिर्फ BTech ही नहीं, बल्कि IDD, MTech और PhD वाले छात्रों के लिए भी बड़े मौके खुले हैं. करीब 330 कंपनियों ने इंटरव्यू के लिए रजिस्टर किया है और 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर पहले ही मिल चुके हैं. ये दिखाता है कि IIT BHU का टैलेंट पूल कितनी तेजी से इंडस्ट्री को आकर्षित कर रहा है.

IIT BHU ने दी जानकारी

IIT BHU के डायरेक्टर प्रो अमित पत्रा ने प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि IIT BHU हमेशा से टेक्निकल एजुकेशन का बड़ा केंद्र रहा है और यहां के स्टूडेंट्स दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री पार्टनर्स का भी धन्यवाद दिया, जो हर साल बड़े पैमाने पर कैंपस में आकर छात्रों को शानदार मौके देते हैं.

पिछले साल की तुलना में इस साल आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा जा रहा है. पिछले साल हाईएस्ट पैकेज 1.65 करोड़ का देखा गया था. शुरुआत में 262 जॉब ऑफर मिले थे. इस बार का प्लेसमेंट पहले ही दिन 1.67 करोड़ के पैकेज का देखा गया है.

Iit bhu का प्लेसमेंट रिकॉर्ड (image: x)

इन सेक्टर्स में जॉब ऑफर

शुरुआती फेज में जबरदस्त भागीदारी देखने को मिलेगी, क्योंकि करीब 330 बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इंटरव्यू लेने के लिए तैयार हैं. ये कंपनियां तरह-तरह के सेक्टर्स से आती हैं, जैसे कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग. इससे साफ दिखता है कि IIT BHU के स्टूडेंट्स हर तरह की इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कंपनियों को यहां का टैलेंट कितना पसंद आता है.

प्रभात खबर के पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Google Microsoft रह गए पीछे, इस कंपनी ने दिलीप को दिया 1.45 करोड़ का पैकेज