LPU में मैग्निट्यूड 2025 का धमाल, स्ट्रीट स्टाइल बेस थीम ने किया सबको इंप्रेस

LPU Magnitude 2025: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का चर्चित इंट्रा-यूनिवर्सिटी फेस्ट इस साल पहले से भी ज्यादा धमाकेदार रहा. स्ट्रीट स्टाइल बेस थीम पर छात्रों ने फैशन, म्यूजिक और डांस के साथ अपनी क्रिएटिविटी का शानदार तड़का लगाया. इवेंट की शुरुआत एलपीयू की एलुमनी और लोकप्रिय सेलिब्रिटी शहनाज गिल ने की, जिनकी मौजूदगी ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया.

By Ravi Mallick | December 1, 2025 12:44 PM

LPU Magnitude 2025: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हर साल होने वाला ओपन इंट्रा-यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन ‘मैग्निट्यूड 2025’ इस बार और भी ज्यादा जोश और रंगों से भरा रहा. इस साल की थीम स्ट्रीट स्टाइल बेस रखी गई थी, जिसमें छात्रों ने फैशन, म्यूजिक, डांस और आर्ट के जरिए अपनी क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया. एलपीयू की ही एलुमनी और देशभर में मशहूर शहनाज गिल ने इस ग्रैंड इवेंट का उद्घाटन किया, जिसने माहौल को और भी खास बना दिया.

LPU Magnitude 2025: स्ट्रीट स्टाइल बेस थीम पर युवाओं का कमाल

इस साल की थीम ने छात्रों को खुलकर एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया. किसी ने अनोखे आउटफिट डिजाइन किए, तो किसी ने डांस परफॉर्मेंस में स्ट्रीट कल्चर को शानदार तरीके से जोड़ा. यूनिवर्सिटी का पूरा कैंपस रंग-बिरंगे सेटअप, लाइटिंग और फंकी म्यूज़िक की बदौलत पूरी तरह फेस्टिव मूड में नजर आया. फूड स्टॉल, आर्ट एग्जिबिशन और लाइव एक्ट ने भी इवेंट की चमक बढ़ाई.

शहनाज गिल की मौजूदगी ने बढ़ाया इवेंट का ग्लैमर

शहनाज गिल ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा, छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म न सिर्फ टैलेंट दिखाने का मौका देते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं. उनकी मौजूदगी ने ओपनिंग सेरेमनी को सुपर स्पेशल बना दिया और स्टूडेंट्स ने उन्हें देखकर खूब चीयर किया.

क्रिएटिविटी बनाती है लीडर

ग्रैंड फिनाले में एलपीयू की प्रो-चांसलर कर्नल डॉ रश्मि मित्तल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुश्किल हालातों में जब क्रिएटिविटी के जरिए कॉन्फिडेंस बनता है, वही आगे चलकर आपको एक विजनरी और लीडर बनाता है. उनकी ये बात सुनकर पूरे ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

विनर्स की लिस्ट

इस बार की क्राउनिंग सेरेमनी बेहद खास रही. चंदन सिंह और ऐश्वर्या ने मिस्टर और मिस मैग्निट्यूड 2025 का खिताब जीता. ओवरऑल चैंपियन टीम का टाइटल टीम जेनिथ के नाम रहा, जिसने हर कैटेगरी में शानदार परफॉर्म किया बाकी टाइटल इस प्रकार रहे-

  • मिस्टर वोग: आयुष
  • मिस वोग: नूहा
  • मिस्टर आइकॉनिक: आशीष गोस्वामी
  • मिस आइकॉनिक: संजना मलिक
  • मिस्टर करिश्माई: साहिल
  • मिस करिश्माई: अनुषा
  • मिस्टर शोस्टॉपर: हर्ष राज
  • मिस शोस्टॉपर: चेतना

LPU में मैग्निट्यूड 2025 एक ऐसा मंच साबित हुआ जहां टैलेंट, पैशन और स्टाइल का शानदार संगम देखने को मिला. एलपीयू के छात्रों ने फिर साबित किया कि क्रिएटिविटी की बात हो तो वे किसी से कम नहीं.

यह भी पढ़ें: LPU में इंटरनेशनल बायोटेक कॉन्फ्रेंस, सस्टेनेबल फ्यूचर पर वैज्ञानिकों ने खींचा ध्यान