Bihar DElEd काउंसलिंग में 5 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन, इस दिन आएगी पहली लिस्ट
Bihar DElEd Counselling 2025: बिहार में डीएलएड में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है. साथ ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 5 दिसंबर 2025 तक का समय मिला है.
Bihar DElEd Counselling 2025: बिहार में डीएलएड में एडमिशन लेना चाहने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. छात्र 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप भी इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी.
बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 5 फरवरी 2025 तक का समय था. इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 को हुआ था. इसके लिए रिजल्ट 26 नवंबर 2025 को जारी हुआ. अब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Bihar DElEd Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं.
- होमपेज पर “DElEd Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि आदि भरें.
- मांगी गई जानकारी जांचकर सबमिट करें.
- काउंसलिंग फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
- फाइनल सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
Bihar DElEd Counselling 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
Bihar DElEd Counselling 2025 का शेड्यूल
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर 2025 से शुरू हो गया है. जो भी इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे 5 दिसंबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय रहते प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है.
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद BSEB पहली सेलेक्शन लिस्ट 11 दिसंबर 2025 को जारी करेगा. इसमें नाम आने पर छात्रों को 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक नामांकन का मौका मिलेगा. उसके बाद दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 21 दिसंबर 2025 को जारी होगी. जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आएगा, वे दूसरी लिस्ट में अपनी सीट की उम्मीद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पटना के 5 सबसे महंगे स्कूल, फीस देने में परेशान हो जाते हैं माता-पिता
