IIT Kanpur Placement 2025: कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों की बल्ले-बल्ले, पहले ही दिन 672 जॉब ऑफर
IIT Kanpur Placement 2025: देश के टॉप कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट का सेशन शुरू हो गया है. इस कड़ी में आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. आईआईटी कानपुर में पहले ही दिन छात्रों को 672 जॉब ऑफर मिले. यहां 250 से ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया.
IIT Kanpur Placement 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) का नाम बेस्ट प्लेसमेंट देने वाले कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. यहां कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है. इस कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन 672 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है. इस साल आईआईटी कानपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट ओपनिंग हुई है. यहां प्री प्लेसमेंट ऑफर 27 फीसदी अधिक हुआ है.
IIT Kanpur Placement 2025: आईआईटी कानपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट
IIT कानपुर में प्लेसमेंट के पहले ही दिन 672 ऑफर मिले हैं. यह पिछले साल की तुलना में 16% ज्यादा है. इतने बड़े ऑफर्स के साथ IIT Kanpur ने दिखा दिया कि यहां की डिमांड इंडस्ट्री में कितनी मजबूत है. इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में 250 से ज्यादा कंपनियां आईं.
प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 27% की बढ़त
इस साल आईआईटी कानपुर में PPO यानी प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी जबरदस्त रहे. कुल 253 PPO मिले, जो पिछले साल से 27% ज्यादा हैं. इसका मतलब है कि इंटर्नशिप में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों को पहले ही नौकरी की गारंटी मिल गई.
Record-Breaking Day 1 at IIT Kanpur!
— IIT Kanpur (@IITKanpur) December 3, 2025
The 2025–26 placement season has begun with a remarkable milestone!
672 job offers rolled in on Day 1 — the highest ever!
A strong 16% jump from last year’s Day-1 numbers showcases the rising demand for IIT Kanpur talent.
🎯Key Highlights… pic.twitter.com/SSWKLxTQH9
टॉप इंटरनेशनल कंपनियों से ऑफर
IIT कानपुर में इस साल इंटरनेशनल कंपनियों ने भी दिल खोलकर ऑफर दिए. पहले ही दिन 9 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. यह उन छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है जो विदेश में करियर बनाना चाहते हैं. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सेशन में कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया. यहां Accenture, BlackRock, HSBC, SAP, Airbus, PwC, Navi, Qualcomm, Deutsche Bank जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया है.
IIT Kanpur की पहचान सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि प्लेसमेंट के लिए भी है. यहां की तैयारी, प्रैक्टिकल नॉलेज, रिसर्च कल्चर और स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम मिलकर स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-रेडी बनाते हैं. यही वजह है कि NIRF Ranking में इसका नाम टॉप लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें: IIT BHU में टूटा रिकॉर्ड, पहले ही दिन मिला 1.67 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर
