कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ गया ये ब्रांच, BTech स्टूडेंट्स को 71 लाख का पैकेज

Best BTech Branch: प्लेसमेंट सीजन के दौरान आम तौर पर CSE यानी कंप्यूटर साइंस के छात्रों को ज्यादा ऑफर मिलते हैं. आईटी सेक्टर में उनकी डिमांड हमेशा रहती है. लेकिन इस बार IIIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने चौंका दिया है. इस कॉलेज में हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज कंप्यूटर साइंस ब्रांच को नहीं मिला है.

By Ravi Mallick | November 5, 2025 2:47 PM

Best BTech Branch: जहां हर कोई सोचता था कि BTech में कंप्यूटर साइंस ही सबसे दमदार ब्रांच है, वहीं इस बार IIIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट रिकॉर्ड (IIIT Guwahati Placement 2024-25) ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ते हुए किसी दूसरे ब्रांच में हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज मिला है. इस ब्रांच का हाईएस्ट प्लेसमेंट 71 लाख रुपये का देखा गया है. आइए IIIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.

Best BTech Branch: IIIT गुवाहाटी में ECE ब्रांच का जलवा

IIIT गुवाहाटी देश के टॉप टेक्निकल संस्थानों में से एक माना जाता है. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर होता जा रहा है. इस बार के आंकड़ों ने तो सबका ध्यान खींच लिया है. बता दे कि कॉलेज की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट- iiitg.ac.in पर नया प्लेसमेंट रिकॉर्ड जारी किया गया है.

IIIT गुवाहाटी से आई खबर ने इंजीनियरिंग की दुनिया में हलचल मचा दी है. इस बार ECE (Electronics and Communication Engineering) ने ऐसा छक्का मारा कि सब हैरान रह गए. कॉलेज की तरफ से जानी प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, BTech ECE ब्रांच के छात्रों को हाईएस्ट 71 लाख रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला है.

IIIT Guwahati Placement 2025 Brochure यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट

आईआईआईटी गुवाहाटी में Amazon, Google, Flipkart, Microsoft और Samsung जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं. IIIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 206 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 151 छात्र कंप्यूटर साइंस (CSE) और 55 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) ब्रांच के थे. कुल मिलाकर 161 जॉब ऑफर मिले.

Iiit guwahati placement record 2024-25

CSE ब्रांच के छात्रों को 127 ऑफर मिले जबकि ECE के छात्रों को 34 ऑफर प्राप्त हुए. औसत वेतन (Average Salary) की बात करें तो CSE के छात्रों को 17.66 लाख रुपये प्रति वर्ष, और ECE के छात्रों को 13.59 लाख रुपये प्रति वर्ष का औसत पैकेज मिला. कुल औसत वेतन 16.75 लाख का रहा.

मीडियन सैलरी में CSE का आंकड़ा 12 LPA और ECE का 7.84 LPA रहा, जबकि कुल मीडियन सैलरी 9 LPA दर्ज की गई. प्लेसमेंट में कुल 138 छात्रों का चयन हुआ, जिसमें से 107 CSE और 31 ECE स्टूडेंट्स को ऑफर मिले. इस साल का हाईएस्ट पैकेज 71 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा, जो ECE ब्रांच के छात्र को मिला. वहीं CSE की ओर से 58.3 LPA का ऑफर सर्वोच्च रहा.

ECE ब्रांच की क्यों बढ़ रही डिमांड?

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिर्फ मोबाइल या सर्किट तक सीमित नहीं रहे. अब यह ब्रांच AI, IoT, 5G नेटवर्क, रोबोटिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भी अहम रोल निभा रही है. यही कारण है कि ECE के छात्रों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनियां अब ऐसे इंजीनियर चाहती हैं जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को समझते हों.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस हुआ फेल, दूसरी ब्रांच ने मचाई धूम, 64 लाख का पैकेज