MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: एमपी बोर्ड का रिजल्‍ट ऐसे कर सकेंगे चेक, जानिए ताजा अपडेट

MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों को अब कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है जो कभी भी जारी किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2022 7:06 AM

MP Board 10th 12th Result: मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्र और छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे इस महीने के आखिर में या मई के पहले सप्ताह में जारी करने का काम बोर्ड की ओर से किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करने में सक्षम होंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

यहां करें रिजल्‍ट चेक

जिन छात्र या छात्राओं ने परीक्षा दी है और रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करने में सक्षम होंगे. हालांकि आपको तुरंत से इसी पेज पर डायरेक्ट लिंक भी दे दिया जाएगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा फरवरी मार्च में हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम अप्रैल यानी इसी माह में आने की उम्मीद है लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कब हुए थे एक्‍जाम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक विषयों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 18 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था. इन परीक्षाओं के आयोजन के बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में तेजी नजर आई और बोर्ड 10वीं के करीब 10 लाख और 12वीं के 7 लाख परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य तेजी से काम करने लगा.

MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: रिजल्ट देखने का यह है तारीका

चरण 1: परीक्षा देने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं

चरण 2: मेन पेज IMPORTANT ALERTS नाम के सेक्शन में देखें

चरण 3: कक्षा 10वीं या मैट्रिक परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 4: दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और परिणाम देखें पर क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version