PM Modi in MP : मध्य प्रदेश के धार पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन पर अलग अंदाज में आए नजर

PM Modi in MP : मध्यप्रदेश के धार पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. लोग फूलों की मा ला लेकर वहां पहुंचे थे. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 17, 2025 12:41 PM

PM Modi in MP : मध्यप्रदेश के धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘8वां राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत करने से पहले अलग अंदाज में नजर आए. वे खुली गाड़ी में सभा स्थल पहुंचे. यहां उनका इंतजार हजारों लोग कर रहे थे. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. गाड़ी में उनके साथ प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने फूल से उनका स्वागत किया. इसका वीडियो डीडी न्यूज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है. देखें वीडियो.

धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन किया और ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ सहित कई अन्य पहल की शुरुआत की. इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के धार में आकर खुशी हुई. यहां महिलाओं पर केंद्रित पहल की शुरुआत कर रहा हूं, जो जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और कल्याण को मजबूत करेंगी. साथ ही पीएम मित्रा पार्क का भी उद्घाटन हो रहा है.

यह भी पढ़ें : PM Modi in Dhar : परमाणु धमकियों से नहीं डरता भारत, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

जन्मदिन पर पीएम मोदी का मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को यानी आज 75 वर्ष के हो गए हैं. जन्मदिन पर यह उनका मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है. पिछले वर्ष 17 सितंबर 2022 को उन्होंने नामीबिया से लाए गए चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था. यह परियोजना भारत में विलुप्त हो चुके चीतों को वापस लाने का प्रयास है.