CA Exams 2021: चार्टर्ड अकाउंटेंट एग्जाम्स का मामला मंगलवार तक के लिए टला, क्या निर्धारित समय पर होगी परीक्षा

CA Exams 2021: सुप्रीम कोर्ट में सीए की परीक्षा स्थगित करने और ऑप्ट आउट विकल्प देने वाली याचिका पर होने वाली आज (सोमवार 28 जून) की सुनवाई टल गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि चूंकि कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आई है, इसलिए यह छात्रों के हित में है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षाएं जुलाई में स्थगित करने के बजाय, निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 8:50 PM

सुप्रीम कोर्ट में सीए की परीक्षा स्थगित करने और ऑप्ट आउट विकल्प देने वाली याचिका पर होने वाली आज (सोमवार 28 जून) की सुनवाई टल गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि चूंकि कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आई है, इसलिए यह छात्रों के हित में है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षाएं जुलाई में स्थगित करने के बजाय, निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाए.

मंगलवार (29 जून) को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सीए परीक्षा में ऑप्ट आउट का विकल्प देने की मांग वाली याचिका को चार्टर्ड अकाउंटेंट के छात्रों के लिए दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले पर सुनवाई मंगलवार (29 जून) तक के लिए टाल दी है.

कब आयोजित होगी परीक्षा

सीए फाउंडेशन की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी और सीए इंटर की परीक्षा 6 से 20 जुलाई के बीच होगी. वहीं सीए फाइनल की परीक्षा 5 से 19 जुलाई के बीच होनी है. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

ये है छात्रों की मांग

सीए स्टूडेंट्स (CA Students) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में कई मांगें रखी गई हैं, जिसमें पहली मांग है की परीक्षा स्थगित की जाए, दूसरी मांग ये है कि ओल्ड कोर्स के लिए सीए इंटर एग्जाम (CA Inter Exam) और सीए फाइनल एग्जाम (CA Final Exam) के लिए एक और अटेंप्ट दिया जाए. इसके अलावा ये भी मांग है कि एग्जाम ऑप्ट आउट करने का विकल्प सभी स्टूडेंट्स के लिए ओपन रखा जाए. छात्रों ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है. छात्र चाहते हैं कि हर जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र बनाया जाए. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को ई-पास की तरह प्रयोग किया जा सके. आईसीएआई एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स की यात्रा और ठहरने की व्यवस्था करे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version