World Top Billionaire: जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनेंगे गौतम अदानी?

World Top Billionaire: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी जल्द ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के जेफ बेजोस को पछाड़ सकते हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा सूची के मुताबिक, अदानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदानी की संपत्ति बढ़कर 143 बिलियन डॉलर हो गई है.

By Samir Kumar | September 7, 2022 10:28 PM

World Top Billionaire: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) जल्द ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के जेफ बेजोस को पछाड़ सकते हैं. इसी के साथ गौतम अदानी के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा सूची के मुताबिक, अदानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदानी की संपत्ति बढ़कर 143 बिलियन डॉलर हो गई है. पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 2.04 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

अदानी की कुछ कंपनियों के शेयरों में 2020 के बाद से 1,000% से अधिक की वृद्धि दर्ज

बताया जा रहा है कि गौतम अदानी की कुछ कंपनियों के शेयरों में 2020 के बाद से 1,000% से अधिक की वृद्धि हुई है. इसकी तुलना सेंसेक्स के लिए लगभग 44 फीसदी की बढ़त के साथ की जाती है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 7 सितंबर 2022 को गौतम अडानी की नेट वर्थ दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, यानी अमेजन के जेफ बेजोस से सिर्फ 6 अरब डॉलर ही कम है. अडानी की कुल संपत्ति 143 अरब डॉलर है, वहीं जेफ बेजोस 149 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

दुनिया के अरबपतियों की सूची में भारत के ये 2 कारोबारी

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में वर्ष 2022 की शुरुआत से अब तक सिर्फ गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में ही इजाफा हुआ है. उनकी संपत्ति क्रमश: 66.9 अरब डॉलर और 2.07 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके बाद मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 92.1 अरब डॉलर हो गई है. अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10वें स्थान पर आते हैं. ईटी ने बीते दिनों बताया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में अडानी की होल्डिंग का मूल्य पिछले दो सालों में 112 अरब डॉलर उछल गया और पिछले दो सालों में उनकी कुल संपत्ति 365 फीसदी बढ़ी. इससे वे ब्लूमबर्ग रैंकिंग में 40 वें स्थान से बढ़कर दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए.

Also Read: Cabinet Decision: रेल लैंड लीज में बदलाव को कैबिनेट से मंजूरी, लीज अवधि 5 से बढ़ाकर 35 साल करने का फैसला

Next Article

Exit mobile version