Vande Bharat Train New Delhi to Jaipur: दिल्ली से इस शहर तक चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Train New Delhi to Jaipur: आने वाले दिनों में दिल्ली से अजमेर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट और टाइम-टेबल की जानकारी सब जानना चाहते हैं. तो आइए इस बारे में आपको बताते हैं.

By Amitabh Kumar | March 24, 2023 8:14 AM

Vande Bharat Train New Delhi to Jaipur : देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है. अब तक दस वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है. जल्द ही दो और ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है जिसका इंतजार ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कर रहे हैं. इसमें एक वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से अजमेर वाया जयपुर चलती नजर आने वाली है. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्री कम वक्त में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. पहले खबरें थीं कि वंदे भारत दिल्ली से जयपुर के बीच चलेगी, लेकिन अब जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार यह दिल्ली से अजमेर चलेगी और जयपुर इसका एक स्टोपेज होगा.

पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 10 अप्रैल से पहले होने की उम्मीद जतायी थी. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे को भी उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेन अप्रैल के पहले हफ्ते से पटरी पर दौड़ने लगेगी. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की है. इसमें नये प्रपोजल का उल्लेख है जिसमें कहा गया है कि वंदे भारत ट्रेन अजमेर और नई दिल्ली के बीच वाया जयपुर चलेगी. इस ट्रेन के रूट और टाइमिंग की भी जानकारी सामने आयी है.

Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express Route and Timings

आने वाले दिनों में दिल्ली से अजमेर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट और टाइम-टेबल की जानकारी सब जानना चाहते हैं. तो आइए इस बारे में आपको जानकारी देते हैं. दरअसल जो खबरें चल रहीं हैं, उसके अनुसार यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलने की संभावना है. इसका मतलब है कि हफ्ते में बुधवार को छोड़कर बाकी के दिनों में वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अजमेर वाया जयपुर पटरी पर नजर आ सकती है.

वहीं, टाइमिंग की बात करें तो अजमेर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, राजस्थान के अजमेर से सुबह 6.10 पर चलेगी जबकि फिर दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. दोनों शहरों के बीच इस ट्रेन को लगभग 6 घंटे का वक्त लगेगा. बीच में जयपुर, अलवर, गुरुग्राम में स्टोपेज वंदे भारत के लिए बनाया गया है.

Also Read: केवल 6 घंटे में वाराणसी से हावड़ा, जानें कब से चलेगी बंगाल और यूपी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस
Delhi-Jaipur Vande Bharat Express Timings

सेम डे शाम को वंदे भारत ट्रेन फिर से नई दिल्ली से 6.10 पर चलेगी और अजमेर में 12.15 बजे यात्रियों को पहुंचा देगी. इस दौरान भी तकरीबन छह घंटे का वक्त लगेगा. दिल्ली से चलकर जयपुर पहुंचने में ट्रेन को कितना वक्त लगेगा ? यदि ये सवाल आपके मन में आ रहा है तो ट्रेन 10.20 पर यहां पहुंचेगी. इस हिसाब से नई दिल्ली से जयपुर के बीच चार घंटे 10 मिनट का समय लगने की संभावना है. ट्रेन की औसत स्पीड 72.74 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version