CJI Salary: नए सीजेआई सूर्यकांत को कितनी मिलेगी सैलरी, सोमवार को लेंगे शपथ

CJI Salary: न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट CJI को 2,80,000 रुपये मासिक वेतन, 16.8 लाख रुपये वार्षिक पेंशन और 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी मिलती है. फर्निशिंग, HRA और सम्पचुरी भत्ते सहित कई अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान होती हैं.

By Abhishek Pandey | November 23, 2025 3:41 PM

CJI Salary: न्यायमूर्ति सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. वे कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं. चाहे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का निर्णय हो, बिहार मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण या फिर पेगासस स्पाइवेयर से जुड़ा महत्वपूर्ण मामला. अब आम लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि सुप्रीम कोर्ट के जज, विशेषकर मुख्य न्यायाधीश को कितनी सैलरी और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?

भारत में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों का वेतन, ग्रेच्युटी, पेंशन और अन्य सुविधाएं दो प्रमुख कानूनों के तहत निर्धारित होती हैं. सुप्रीम कोर्ट जजेज (वेतन व सेवा शर्त) अधिनियम, 1958 और हाई कोर्ट जजेज (वेतन व सेवा शर्त) अधिनियम, 1954. इन प्रावधानों में किसी भी संशोधन के लिए कानून में बदलाव आवश्यक होता है.

सुप्रीम कोर्ट CJI का वेतन

सोर्स- डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अनुसार वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन 2,80,000 रुपये है.

पेंशन और ग्रेच्युटी

पदवेतनपेंशनउपदान (ग्रेच्युटी)
भारत के मुख्य न्यायाधीश₹2,80,000 प्रति माह₹16,80,000 प्रति वर्ष + डीआर₹20,00,000

भत्ते और अतिरिक्त सुविधाएं

पदसाज-सज्जा (फर्निशिंग) भत्तामकान किराया भत्ता (HRA)सत्कार (सम्पचुरी) भत्ता
मुख्य न्यायाधीश₹10,00,000मूल वेतन का 24%₹45,000 प्रति माह

महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि के अनुसार HRA भी बढ़ सकता है. DA 25% पार करने पर HRA 27% और 50% पार करने पर 30% तक किया जा सकता है.

Also Read: High Court Judge Salary: आधा भारत नहीं जानता कि हाई कोर्ट के जज की सैलरी कितनी होती है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.