Stock Market: शेयर बाजार में होली की बहार, Sensex 900 अंक ऊपर, निफ्टी 17200 के पार

Stock Market: शेयर बाजार (Share Market) में होली की बहार है. मार्केट में आज भी तेजी देखी जा रही है. ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त बनाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2022 11:00 AM

Stock Market: शेयर बाजार (Share Market) में होली की बहार है. मार्केट में आज भी तेजी देखी जा रही है. ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त बनाए हुए हैं. मनी कंट्रोल के मुताबिक, साढ़े 10 बजे तक सेंसेक्स 1 हजार से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 57,831 हजार पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 285 अंकों की बढ़त के साथ 17 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है.

हरे निशान पर निफ्टी और सेंसेक्स: गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट से आ रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते अधिकांश समय हरे निशान पर ही कारोबार करता रहा. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स में शानदार तेजी दिखी. सेंसेक्स करीब 800 अंकों की उछाल के साथ खुला. वहीं, निफ्टी भी 17 हजार से ऊपर कारोबार करता नजर आया. बैंक निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर में तेजी है. फिलहाल बैंक निफ्टी 763 अंकों की बढ़त के साथ 36,525 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ऑटो, फार्मा और बैंक सेक्टर में आज शानदार तेजी देखी जा रही है.

घरेलू बाजार में तेजी: गौरतलब है कि, इससे पहले शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर तेजी लौटी. चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़कर फिर 56,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का सार्थक परिणाम आने की उम्मीद के बीच मजबूत वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला. कारोबारियों के अनुसार, अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार को गति मिली.

किन शेयरों के चढ़े भाव: सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ. निवेशकों की आय चार लाख करोड़ रुपये बढ़ी. निफ्टी भी 312.35 अंक यानी 1.87 प्रतिशत मजबूत होकर 16,975.35 अंक पर बंद हुआ. शहरों में 4.69 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रहा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस में भी में तेजी रही. दूसरी तरफ, केवल दो शेयर सन फार्मा और पावर ग्रिड 0.35 प्रतिशत तक नुकसान में रहे.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version