1,710 अंक फिसलकर 29,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 8,469 अंक पर बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की डर से अर्थव्यवस्था खासकर वित्तीय क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव की वजह से बुधवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,710 अंक या 5.6 फीसदी फिसलकर 29,000 से नीचे पहुंच गया है.

By KumarVishwat Sen | March 18, 2020 4:26 PM

मुंबई : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की डर से अर्थव्यवस्था खासकर वित्तीय क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव की वजह से बुधवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,710 अंक या 5.6 फीसदी फिसलकर 29,000 से नीचे पहुंच गया है. यह बुधवार को 28,869.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 425.55 अंक का गोता लगाकर 8,541.50 के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही, एशियाई बाजारों में भी बढ़त दर्ज की गयी. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली.

सेंसेक्स एक समय करीब 2000 अंक तक टूट गया था, लेकिन बाद में थोड़ा संभलने के बाद इस साल की नौवीं बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. यस बैंक का शेयर 5.37 फीसदी की बढ़त के बाद 61.80 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में इसके शेयर में 37 फीसदी तक उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में यस बैंक का शेयर 64 रुपये 50 पैसे के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 87 रुपये 95 पैसे के स्तर को छू लिया.

भारी उतार-चढ़ाव भरे दोपहर के समय कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,600 अंक से अधिक गिर गया. यह दोपहर ढाई बजे यह 1,227.65 अंकों या 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 29,351.44 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी में दिन के उच्च स्तर से लगभग 500 अंक की गिरावट देखने को मिली और यह 343.85 अंकों या 3.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,623.20 पर था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली. इसके अलावा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई और टाइटन में भी गिरावट देखने को मिली. कारोबारियों के मुताबिक, बाजार में शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह सकी, क्योंकि निवेशकों की धारणा पर आर्थिक मंदी की आशंका भारी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version