क्यों MBA की आधी पढ़ाई छोड़ भारत आए Mukesh Ambani, क्या IIT-JEE क्लियर चुके है Reliance Industries के चेयरमैन, जानें उनकी शिक्षा-बिजनेस से जुड़ी खास बातें

Mukesh Ambani Education Qualification, Reliance Industries News: मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन में शुमार है. हमेशा अपने दौलत-शौहरत को लेकर चर्चा में रहने वाले अंबानी की शिक्षा-दिक्षा के बारे में शायद ही जानते होंगे आप. दरअसल, कुछ रिपोर्ट का दावा है कि मुकेश अंबानी ने IIT-JEE क्लियर करने के बाद आईआईटी बॉम्बे ज्वॉइन किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 2:04 PM

Mukesh Ambani Education Qualification, Reliance Industries News: मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन में शुमार है. हमेशा अपने दौलत-शौहरत को लेकर चर्चा में रहने वाले अंबानी की शिक्षा-दिक्षा के बारे में शायद ही जानते होंगे आप. दरअसल, कुछ रिपोर्ट का दावा है कि मुकेश अंबानी ने IIT-JEE क्लियर करने के बाद आईआईटी बॉम्बे ज्वॉइन किया था.

हालांकि, विकिपीडिया के अनुसार, अंबानी की शुरूआती शिक्षा-दीक्षा हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई में हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा संत जेवियर कॉलेज, मुंबई से हुई. फिर उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की.

फिर वे स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए में नामंकण करवाए, लेकिन 1980 में वे बीच में ही पढ़ाई छोड़ पिता धीरु भाई अंबानी के साथ बिजनेस में हाथ बटांने आ गए. हालांकि, उन्हें बुलाने का फैसला उनके पिता का ही था. उस समय रिलांयस छोटा बिजनेस था लेकिन तेजी से आगे बढ़ रहा था. अंबानी इस बिजनेस को ऊंचाईयों पर ले गए और आज की डेट में वे दुनिया के टॉप टेन बिजनेसमैन में गिने जाते हैं. हालांकि, अंबानी का मानना है कि स्टैंडफॉर्ड यूनिवर्सिटी में वे जिस प्रोफेसर से शिक्षा ले रहे थे उन्होंने ने ही उन्हें लीक से हटकर काम करने या सोचने को शिक्षा दी. वे उस प्रोफेसर से काफी प्रभावित थे.

कब हुआ अंबानी का जन्म

19 अप्रैल 1957 में मुकेश अंबानी धीरूभाई अंबानी के बेटे है जिनके पास आज अरबों की संपत्ति है. ब्लूमबर्ग बिलिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अंबानी नेटवर्थ बढ़कर 84 अरब डॉलर हुई है. वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं.

Also Read: अब आप PhonePe के जरिए भी करा सकते हैं LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग, स्टेप बाई स्टेप जानिए पूरी प्रक्रिया
मुकेश अंबानी के बंगले के चर्चे

मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया पर कई रिपोर्ट छपी है. इनमें बताया गया है कि मुंबई के दक्षिणी हिस्से में स्थित 27 मंजिला एंटीलिया बंगले में 9 गतिशील लिफ्ट्स लगे हैं. घर में मल्टी स्टोरी गराज मौजूद है. जिनमें 168 गाड़ियां लगी रहती है. बंगले के ऊपर 3 हेलीपैड भी है. इसके 27वें मंजिले पर ही अंबानी की फैमिली रहती है.

Also Read: कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए Covishield वैक्सीन की एक डोज ही काफी, Immunity पर नए रिसर्च में खुलासा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version