PM Kisan Updates: जानें कब आएगी 13वीं किस्त ? जल्दी कर लें ये काम नहीं तो अटक सकता है पैसा

PM Kisan Yojana: यदि आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जनवरी में ही आ सकती है. हालांकि उससे पहले कुछ जरूरी काम जरूर कर लें, वरना आपके खाते में पैसा नहीं आएगा.

By Amitabh Kumar | January 5, 2023 10:42 AM

PM Kisan 13th Installment: यदि आप पीएम किसान योजना के लाभुक हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां… केंद्र की मोदी सरकार देशभर के किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है जिनमें से एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana). नये साल की शुरुआत के बाद किसानों को अपनी अगली किस्त यानी 13वीं किस्त का इंतजार हैं. ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि इस महीने यानी जानवरी में पीएम किसान की किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी.

कब आएगी खाते में 13वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जनवरी के दूसरे हफ्ते में किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे केंद्र की मोदी सरकार डाल सकती है. हालांकि सरकार ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. यहां चर्चा कर दें कि किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की किस्त पिछले साल 1 जनवरी को डाली गयी थी. यही वजह है कि कयास लगाये जा रहे है, कि सरकार जल्द ही 13वीं किस्त जारी कर देगी.

अटक सकती है आपकी किस्त

13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के पैसे अटक सकते हैं. दरअसल बिना केवाईसी के पैसे किसानों के खाते में नहीं आएंगे. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी कराने में सक्षम हैं. यही नहीं किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें. नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी करने से बचें.

Also Read: PM Kisan Yojana: थोड़ा इंतजार और! किसानों के खाते में आयेगी 13वीं किस्त, इन लोगों का अटक सकता है पैसा
कब-कब आते हैं किसानों के खाते में पैसे

-अप्रैल-जुलाई की किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में आ जाती है.

-अगस्त-नवंबर की किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में आ जाती है.

-दिसंबर-मार्च की किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में आ जाती है.

यहां मिलता है किसानों की समस्या का सामाधान

-पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 है.

-पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है.

-पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011—23381092, 23382401 है.

-पीएम किसान की नई हेल्पलाइन 011-24300606 है.

-पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 है.

-ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version