PM Kisan : किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जल्द होगी जारी, घोषणा से पहले फटाफट कर लें ये काम

pm kisan latest update news, 8th installment, Kisan Samman Nidhi, Holi, see new list of 2021, 8th kist kab aayegi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के किसानों को होली से पहले 8वीं किस्ता का पैसा जारी कर सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सरकार 31 मार्च 2021 से पहले किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये डाल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 7:43 AM
  • किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त होली से पहले हो सकती है जारी

  • अब तक केंद्र सरकार जारी कर चुकी है 7वीं किस्त

  • पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को देना होगा दाखिल खारिज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 8वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के किसानों को होली से पहले 8वीं किस्ता का पैसा जारी कर सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सरकार 31 मार्च 2021 से पहले किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये डाल सकती है.

9 करोड़ किसानों को मिल चुका है 18 हजार करोड़ रुपये

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार 7 किस्तों में अब तक 9 करोड़ किसानों को 18 हजार रुपये दे चुकी है. मालूम हो इस योजना के तहत दिये जाने वाली राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डाला जाता है. पीएम किसान की वेबसाइट के अनुसार अब तक कुल 11 करोड़ 72 लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त की घोषणा से पहले लाभार्थि अपने आवेदन की स्थिति जरूर जांच लें. अगर आवेदन में कोई गलती रह जा रही है, तो उसको सुधार कर लें. अगर समय से पहले जांच नहीं की गयी, तो सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से आप वंचित रह सकते हैं.

कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक ?

आपने आवेदन कर दिया है और 8वीं किस्त में आपका नाम शामिल है कि नहीं, यह जानना है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

इसके बाद आपको Farmers Corner के ऑप्शन पर जाना होगा.

यहां Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.

उस नये पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.

विकल्प चुनने के बाद आपको उसका नंबर वहां भरना होगा. इसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा.

Get Data पर क्लिक करते ही आपको पूरे ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.

आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह पर मिल जाएगी.

Also Read: Gold Price Updates : 11 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना! खरीदने के पहले जान लें नई कीमत

ऐसे करें आवेदन में गलती सुधार

इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें.

जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा.

आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.

यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं.

अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं.

अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जल्द मिलने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

देखें, किस्तवार पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या

पहली किस्त : दिसंबर-मार्च 2018-19 : 3,16,05,102

दूसरी किस्त : अप्रैल-जुलाई 2019-20 : 6,63,17,083

तीसरी किस्त : अगस्त-नवंबर 2019-20 : 8,75,79,379

चौथी किस्त : दिसंबर-मार्च 2019-20 : 8,94,97,812

पांचवीं किस्त : अप्रैल-जुलाई 2020-21 : 10,48,94,297

छठी किस्त : अगस्त-नवंबर 2020-21 : 10,21,36,142

सातवीं किस्त : दिसंबर-मार्च 2020-21 : 9,68,13,351

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version