क्या आज सस्ता हुआ तेल? जानिए आज आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Price Today 25 Jan 2026: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हर किसी की नजर रहती है, क्योंकि इनका सीधा असर हमारी जेब और रसोई के बजट पर पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने आज के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं आपके शहर का हाल.

Petrol Diesel Price Today 25 Jan 2026: हर सुबह उठते ही हम सभी के मन में एक ही सवाल होता है कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं? चाहे गाड़ी से ऑफिस जाना हो या खेती-किसानी का काम, तेल की कीमतें सीधे हमारी जेब पर असर डालती हैं. रोज सुबह तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए नई कीमतें तय करती हैं.

क्यों बदलते रहते हैं दाम?

पेट्रोल और डीजल की कीमतें पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती हैं कि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम क्या हैं. इसके अलावा, सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स और अलग-अलग राज्यों में वैट (VAT) की दरें अलग होने की वजह से हर शहर में रेट थोड़े कम या ज्यादा होते हैं.

प्रमुख शहरों में आज के रेट

यहाँ देखिए आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल किस भाव बिक रहा है:

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली₹94.81₹87.71
मुंबई₹103.49₹90.01
लखनऊ₹94.69₹87.80
नोएडा₹94.87₹88.00
पटना₹105.22₹90.02
जयपुर₹104.71₹90.21
भोपाल₹106.51₹91.88
गाजियाबाद₹94.69₹87.79

आम जनता पर असर

जब भी डीजल के दाम बढ़ते हैं, तो ट्रक और माल ढोने वाली गाड़ियों का किराया बढ़ जाता है. इसका सीधा असर सब्जी, दूध और राशन की कीमतों पर पड़ता है. इसीलिए आम आदमी हमेशा यह उम्मीद करता है कि तेल की कीमतें स्थिर रहें या कम हों.

घर बैठे लेटेस्ट रेट कैसे चेक करें?

अगर आप मोबाइल से अपने शहर का ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल के ग्राहक ‘RSP <डीलर कोड>’ लिखकर 92249 92249 पर भेज सकते हैं. वहीं बीपीएल (BPCL) ग्राहक यही मैसेज 92231 12222 पर भेजकर ताजा जानकारी पा सकते हैं.

Also Read: 1.57 लाख रुपये का हुआ सोना, चांदी भी 3.40 लाख रुपये के पार, जानें आज का ताजा भाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >