पेट्रोल – डीजल के रेट तीसरे दिन भी स्थिर, पढ़ें आपके शहर में क्या है कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये हो गयी है जबकि डीजल की कीमत 898.92 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये है जबकि डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये और डीजल 96.48 प्रति लीटर होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 9:59 AM

पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है. तीन दिनों पहले ईधन की कीमत में कमी आयी थी. तीन दिन पहले पेट्रोल 14 से 15 पैसे तो डीजल में 15 से 16 पैसे घट गयी. अब भी कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये के पार चली गयी थी.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये हो गयी है जबकि डीजल की कीमत 898.92 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये है जबकि डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये और डीजल 96.48 प्रति लीटर होगी. पेट्रोल की कीमत जिन राज्यों में 100 के पार है उनमें, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल है.

Also Read: कंज्यूमर्स को महंगाई से राहत दिलाएगी नई फसलें, केंद्र-राज्य के तालमेल से घटेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें!

अगर आप अपने शहर के पेट्रोल की कीमत जानना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. शहर का कोड आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा.

Also Read: कृषि में ईधन संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण

ध्यान रहे कि हर दिन पेट्रोल- डीजल की कीमत में बदलाव होता है. हर दिन सुबह छह बजे से ही नई दरों की घोषणा की जाती है. अगर कोई बदलाव नहीं होता तो उसकी भी जानकारी दी जाती है. ट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इसी आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होती है.

Next Article

Exit mobile version