‘तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय!’ New GST Rates पर पढ़ें नेताओं के बयान
New GST Rates: नवरात्रि के पहले दिन से लागू नई जीएसटी दरों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों उत्साहित नजर आए. पीएम मोदी ने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताया तो विपक्ष ने अपनी मांग पूरी होने का दावा किया. रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने से आम जनता को राहत मिली है. सोशल मीडिया पर जीएसटी स्लैब कटौती पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बयान तेजी से पोस्ट किए जा रहे हैं. अब यह समझना जरूरी है कि इस जीएसटी सुधार से आम आदमी की जेब और अर्थव्यवस्था पर कितना असर पड़ेगा.
New GST Rates: जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) की नई दरें आज नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो गई हैं. सत्ता पक्ष इस पर जीएसटी उत्सव मना रहा है. वहीं, विपक्ष पर भी जीएसटी दरों में कटौती पर कुछेक सवालों के साथ सहमत दिखाई दे रहा है. सुबह से ही सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के बयान सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट किए जा रहे हैं. सत्ता पक्ष इसे जनता के लिए सबसे बड़ी राहत मान रहा है, तो विपक्ष इसमें अपनी अहम भूमिका बता रहा है. आइए, जानते हैं कि जीएसटी दरों में कटौती पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता क्या कह रहे हैं.
यादगार बनने वाला है जीएसटी बचत उत्सव: पीएम मोदी
जीएसटी दरों में कटौती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज से जीएसटी को हमने सिर्फ 2 स्लैब तक सीमित कर दिया है, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत. बहुत सारी चीजें अब टैक्स फ्री हो गई हैं और बाकी चीजें भी अब सस्ती हो गई हैं. यह जीएसटी बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है.”
मोदी सरकार ने सौगातों की बारिश की: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई जीएसटी दरों के लागू होने पर कहा, “मोदी सरकार ने सौगातों की बारिश की है. आम आदमी के लिए रोजमर्रा की चीजें आज से सस्ती हो गई हैं. कृषि उपकरण और खाने-पीने की चीजे सस्ती हो गई हैं. यह बचत उत्सव है. जनता पैसा बचाए और दूसरे कामों में खर्च करे.”
नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से जन-जन खुश: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,” आज जीएसटी के नई दरें लागू की गई हैं. आज सुबह से पूरे देशभर में खुशी की लहर है. हमारे रोजमर्रा की लगभग हर चीजों में काफी बचत होगी. देश के हर कोने से आज यही खबर आ रही है कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से जन-जन खुश है. लेकिन हमारे विपक्ष के साथी इस बचत से खुश नहीं हैं. स्वाभाविक है, उनके दौर में सिर्फ बातें होती थीं, काम तो होता नहीं था. यूपीए के समय में सीमेंट पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता था, जबकि एनडीए के दौरान 18 प्रतिशत है. यूपीए के समय में सैनिटरी पैड पर 13 प्रतिशत टैक्स होता था, जो अब जीरो हो गया है. यूपीए के समय में फुटवियर पर 18 प्रतिशत टैक्स होता था, जो आज 5 प्रतिशत हो गया है. यूपीए के समय में रेफ्रिजरेटर पर 30 प्रतिशत टैक्स होता था, जो अब 18 प्रतिशत हो गया है. यूपीए के समय में डिटरजेंट पर 30 प्रतिशत टैक्स था, जो अब 5 प्रतिशत हो गया है.”
देश के 140 करोड़ लोग उत्साहित: गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा,”… जीएसटी सुधारों को देश के 140 करोड़ लोग उत्साह के साथ देख रहे हैं. मैं प्रश्न करना चाहता हूं कि विपक्ष कब सुधारों की बात कर रहा था? विपक्ष तो मंच पर खड़े होकर गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा दे रहा था. वे कहते थे कि जब भी हमारी सरकार बनेगी तो हम इसे समाप्त कर देंगे. मोटे तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा प्रतिवर्ष देश के सामान्य उपभोक्ताओं की जेब में पैसा अतिशेष रहेगा.”
गरीब और मध्यम वर्ग की चीजें सस्ती: नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “पीएम मोदी के दृष्टिकोण में हमेशा ये रहा है कि जो रोजमर्रा की चीजें हैं वो सस्ती हो. तो गरीबों के लिए और मध्यम वर्ग के लिए पीएम मोदी ने चीजें सस्ती की हैं. जब सस्ती चीजें मिलेंगी, तो लोगों के जीवन पर इसका बहुत असर पड़ेगा और लाभ मिलेगा. लोगों को इससे बहुत खुशी मिली है.”
देश का जीवन-यापन सुधरेगा: रवि शंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने नई जीएसटी दरों के लागू होने पर कहा, “200 से अधिक जनता के उपयोग की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. पूरे देश में जीवन-यापन की हर चीज सस्ती हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन. आज से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की चिंता करती है.”
75 वर्षों में सबसे बड़ा जनहितैषी सुधार: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई जीएसटी दरों के लागू होने पर कहा, “जीएसटी को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत करने से 1 लाख करोड़ से 1.5 लाख करोड़ रुपये की बचत का अनुमान है. मैं प्रधानमंत्री का बहुत आभारी हूं. हम नई योजनाएं भी ला रहे हैं. देश में बचत उत्सव मनाया जा रहा है, यह 75 वर्षों में सबसे बड़ा जनहितैषी सुधार है.”
जीएसटी कटौती से जीडीपी में सुधार
जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “नवरात्रि के अलावा बजट उत्सव भी शुरू हो गया है. जिधर देखो उधर लोगों में खुशी और जश्न की लहर है. 390 वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की गई हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा. लेकिन हम किसी और चीज का जश्न मना रहे हैं. ये सुधार जीडीपी को 0.8% तक बढ़ा सकते हैं. विकसित भारत की ओर हमारा रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर जाता है. समाज के सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया है.”
देश में खुशहाली का माहौल: दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “खुशहाली का माहौल है. कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सारे देश को संबोधित किया गया. अब 400 प्रकार के घरेलू सामानों की कीमत कम हो जाएगी. बहुत चीजों पर जीएसटी 0 हो गया है. कल गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशी का दिन था.”
पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी का उत्सव: सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी उत्सव मनाने का काम आज से शुरू हो रहा है और हम एक-एक दुकानदार से मिलेंगे और जीएसटी में जो रेट घटाया गया है उसके बारे में जानकारी और उनसे पूछेंगे कि वो सही रेट में दे रहे हैं कि नहीं. आम लोगों को इससे लाभ मिले और इस उत्सव को मनाना है.”
पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा: अनिल शर्मा
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने नई जीएसटी दरों के लागू होने पर कहा, “लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. यह मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. रोजमर्रा की चीजों पर लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है.”
अर्थव्यवस्था को नई गति देगा जीएसटी सुधार: आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जीएसटी में अब तक के सबसे बड़े सुधार करके उसके दर को घटाकर 5% और 0 पर लाया गया है. अन्नदाता किसानों के लिए जीएसटी की दर को 5% लाया गया है. यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा. आज इन जीएसटी सुधारों के लिए हमने यहां व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर व्यापारी और उपभोक्ता उत्साह और उमंग के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ रहा है.”
उपभोक्ता और व्यापारी के चेहरों पर मुस्कान: रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “यहां बहुत उत्साह का माहौल है. हर बाजार में प्रत्येक उपभोक्ता और व्यापारी के चेहरे पर मुस्कान है. प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी के माध्यम से सीधा-सीधा लाभ देश की जनता तक पहुंचाया है. यह हम सभी के लिए दिवाली के मौके पर बहुत बड़ा उपहार है. हम दिल्ली की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं.”
10 वर्षों में बड़ा परिवर्तन: विजय शर्मा
जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “.2014 में हमारा देश 11वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था था. अब यह चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यह 10 वर्षों में परिवर्तन है. अब जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है और 12% जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया है. यह सबसे बड़ा सुधार केवल कराधान को कम करने और साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास पर काम करने के कारण ही संभव हुआ है.”
उपभोक्ताओं को 10-15% की छूट: प्रवेश वर्मा
दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “सभी दुकानदार और उपभोक्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. मैं मार्केट एसोसिएशन को सुबह-सुबह सभी रेट बदलने के लिए बधाई देता हूं. उपभोक्ताओं को 10-15% की छूट मिल रही है. पीएम मोदी ने त्योहारों के मौसम में लोगों को यह तोहफा दिया है.”
विकसित भारत के सपने होंगे साकार: कंगना रनौत
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने नई जीएसटी दरों के लागू होने पर कहा, “यह कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है. आज यह स्वदेशी बनने का वक्त है. आज विदेशी ताकत हमें क्षति पहुंचाने में लगी हुई हैं.”
दिवाली-नवरात्रि का तोहफा: केसी त्यागी
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “इससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी. इसमें 2 दरें रखी गई हैं. यह दिवाली और नवरात्रि का तोहफा है.”
कांग्रेस की मांग हो गई पूरी: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह जीएसटी की भावना कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार की थी. हमारा उद्देश्य पूरे देश में जीएसटी लागू करना था और इसे कई स्लैब में नहीं, बल्कि 1-2 स्लैब में लागू करना था, ताकि आम नागरिकों को रोज़गार पाने में ज्यादा दिक्कत न हो. हमारी भावना को उधार लेते हुए भाजपा ने बहुत ढिंढोरा पीटकर जीएसटी लागू किया. जिस जीएसटी का उद्देश्य करों को सरल बनाना था, उसे इस जीएसटी सरकार ने गब्बर सिंह टैक्स में बदल दिया. स्लैब कम करने की जो मांग सदन के अंदर और बाहर बार-बार की गई थी, वह अब पूरी हो गई है.”
क्या 7 के जीएसटी मूल्य को रिफंड करेगी सरकार: हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “इस जीएसटी के बारे में उन्होंने पहले 7 साल पहले क्यों नहीं सोचा. 7 साल तक जो जीएसटी का मूल्य गया है, क्या वह रिफंड करेंगे. अभी जो घोषणा किया है, उसमें अभी बहुत राहत देने की जरूरत है.”
जीएसटी लूट उत्सव की जवाबदेही हो: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “आपने (भाजपा) गब्बर सिंह टैक्स के जरिए लोगों के 55 लाख करोड़ रुपये लूटे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहार के दौरान लोगों के मुंह में मिठास आएगी, लेकिन जो 8 साल लोगों के मुंह में कड़वाहट रही उसकी क्या? अगर जीएसटी बचत उत्सव चल रहा है, तो जीएसटी लूट उत्सव की जवाबदेही भी यहां तय होनी चाहिए.”
व्यापारियों को बर्बाद कर देगा गब्बर सिंह टैक्स: अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “जब इन्होंने (भाजपा) 8 साल पहले जीएसटी लागू किया था, उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि यह कदम देशहित में नहीं है. यह गब्बर सिंह टैक्स देश के व्यापारियों को बर्बाद कर देगा. इन्होंने 8 सालों तक लोगों का खून चूसा है और अब ये लोगों को जाकर इन जीएसटी सुधारों के फायदे बता रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: सबसे पतला iPhone Air कितना मजबूत? इसे मोड़ने के लिए मशीन को भी झेलनी पड़ी भारी ताकत, देखें वीडियो
जीएसटी का विपक्ष ने किया था विरोध: सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “जब यह जीएसटी लगाया गया था, तब इसका विरोध सभी विपक्षी दलों ने किया था. इस पर विपक्षी दलों ने कहा था कि जीएसटी से व्यापारी तबाह हो जाएंगे. इससे देश की ग्रोथ रेट पर असर पड़ेगा. इसे करीब 8 सालों तक देश पर थोपा गया. जब यह किया गया था, तो इसे देश की नई आजादी बताया गया था.”
इसे भी पढ़ें: GST Reforms: शौक पर चला टैक्स का चाबुक, एनर्जी ड्रिंक्स से लेकर पान मसाला तक महंगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
