Kotak Securities Market Outlook: 2026 में भी मजबूत बना रहेगा इक्विटी मार्केट, सोना की और बढ़ेगी चमक
Kotak Securities Market Outlook: कोटक सिक्योरिटीज मार्केट आउटलुक 2026 के अनुसार, 2026 में भारतीय इक्विटी मार्केट मजबूत बना रहेगा और सोना अपनी चमक और बढ़ाएगा. रिपोर्ट में निफ्टी के तीन संभावित लक्ष्य, पसंदीदा सेक्टर जैसे बीएफएसआई, टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर, तथा सोना-चांदी की तेजी पर विस्तृत अनुमान दिए गए हैं. 2025 में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू निवेशकों ने बाजार को स्थिर रखा. कमोडिटी मार्केट में भी 2026 में निवेशकों के लिए मजबूत अवसर दिखाए गए हैं.
Kotak Securities Market Outlook: साल 2025 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है और 2026 दस्तक देने को तैयार है. साल 2026 में भारत के स्टॉक और इक्विटी मार्केट की स्थिति कैसी रहेगी? इसके जानने के लिए निवेशकों में उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है. रिटेल और संस्थागत निवेशक बाजार की स्थिति के बारे में जानना चाह रहे हैं. निवेशकों की इसी उत्सुकता के मद्देनजर कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (कोटक नियो) ने अपना मार्केट आउटलुक 2026 जारी किया है, जिसमें वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार और कमोडिटी (जैसे सोना) में मजबूती की उम्मीद जताई गई है. रिपोर्ट में आने वाले साल में निवेशकों के ध्यान देने लायक बड़े आर्थिक रुझान, सेक्टर के अवसर और कमोडिटी के अनुमान बताए गए हैं.
भारतीय निवेशकों की जागरूकता बढ़ी
श्रीपाल शाह ने सेबी के ताजा सर्वे का जिक्र करते हुए बताया कि 63% भारतीय परिवार कम से कम एक मार्केट प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं, लेकिन सिर्फ 9.5% ही वास्तव में निवेश करते हैं. इसका मतलब यह है कि भारत के इक्विटी बाजार में आज भी भारी अनएक्सप्लोर्ड पोटेंशियल मौजूद है. उन्होंने माना कि ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स को निवेश को और आसान, पारदर्शी और सबके लिए एक्सेसिबल बनाने की जरूरत है.
इक्विटी मार्केट में नई तेजी का रास्ता तैयार
कोटक सिक्योरिटीज मार्केट आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय इक्विटी बाजार ने पिछले दो वर्षों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन घरेलू निवेशकों ने एफपीआई की भारी बिकवाली के बीच भी बाजार को स्थिर बनाए रखा.
मार्केट के मुख्य रुझान
- सितंबर 2024 की ऊंचाइयों से 17% गिरावट के बाद निफ्टी ने 2025 के अंत तक नया ऑल टाइम हाई बनाया.
- लार्ज-कैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप अपेक्षाकृत कमजोर रहे.
- ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर दमदार रहे, वहीं आईटी और एफएमसीजी दबाव में नजर आए.
- 2025 में आईपीओ बाजार बेहद सक्रिय रहा, जिससे घरेलू निवेशकों का भरोसा बना रहा.
निफ्टी आउटलुक
कोटक सिक्योरिटीज ने निफ्टी की अर्निंग को लेकर मजबूत दृष्टिकोण दिया है. वित्तीय वर्ष 2027 में 17.6% और वित्तीय वर्ष 2028 में 14.8% ईपीएस ग्रोथ का अनुमान है.
निफ्टी के तीन संभव लक्ष्य
- बेस केस: 29,120
- बुल केस: 32,032
- बीयर केस: 26,208
यह अनुमान बाजार की अर्निंग ग्रोथ, वैल्यूएशन और वैश्विक परिस्थितियों पर आधारित है.
2026 के पसंदीदा सेक्टर
- बीएफएसआई (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज)
- टेक्नोलॉजी
- हेल्थकेयर
- हॉस्पिटैलिटी
इन सेक्टरों में 2026 में कैपिटल इनफ्लो बढ़ने की संभावना है.
सोना और चांदी की चमक रहेगी बरकरार
कमोडिटी बाजार 2025 में बेहद सक्रिय रहा और 2026 में भी कई संसाधनों में तेजी जारी रहने का अनुमान है.
सोना: सेफ-हेवन की चमक और तेज
- 2025 में सोने की कीमत 55% से ज्यादा उछली और 4,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गई.
- भारत में कीमतें 60% तक बढ़ीं, जिसमें रुपये की कमजोरी भी एक बड़ा कारण था.
- 2026 में भी सोना बचाव का सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है.
सोना से भी आगे निकली चांदी
- 2025 में चांदी ने सोने की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया. इसमें करीब 100% बढ़त दर्ज की गई है.
- सेफ-हेवन डिमांड, सप्लाई बाधाओं और इंडस्ट्रियल डिमांड ने इसकी कीमत को सपोर्ट दिया.
- हालांकि, टैक्स स्ट्रक्चर में चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं.
क्रूड ऑयल: सुस्त होता बाजार
- साल 2025 में क्रूड की कीमतें 19% गिरीं, क्योंकि ग्लोबल सप्लाई ज्यादा रही और जियो-पॉलिटिकल असर कम दिखा.
- 2026 में भी आयल मार्केट सतर्क दृष्टिकोण में रहने की उम्मीद है.
बेस मेटल: इलेक्ट्रिफिकेशन का बूस्ट
- कॉपर और एल्यूमिनियम दोनों मजबूत बने रहे. इलेक्ट्रिक व्हिकल सेक्टर में तेज मांग और सप्लाई की कमी की बनी रही.
- कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन दीर्घकालिक मांग स्थिर है.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम पत्रिका ने 2025 के सीईओ ऑफ द ईयर के लिए चुना?
2026 में निवेशकों की होगी चांदी
कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार आने वाले वर्ष में वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद अपनी मजबूती बनाए रखेगा. इक्विटी से लेकर कमोडिटी तक हर प्रमुख एसेट क्लास में निवेशकों के लिए अच्छे अवसर मौजूद हैं. सही सेक्टर चुनना, दीर्घकालिक दृष्टि रखना और बाजार की बदलती परिस्थितियों को समझना ही 2026 का सबसे बड़ा मंत्र रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund में जल्दी लगा दें पैसा, रिटेल इन्वेस्टर्स की एंट्री से बदलेगी तस्वीर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
